Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस का घोषणापत्र; पूरे देश में जातीय जनगणना, फ्री हेल्थकेयर और MSP की कानूनी गारंटी का वायदा

घोषणापत्र में रोजगार निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और राष्ट्रीय जाति जनगणना के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर फोकस किया गया है. इसका थीम 'रोजगार', 'संपदा' और 'कल्याण' पर रखा गया है.

Source: Twitter/@INCIndia

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए जारी अपने घोषणापत्र (Manifesto) में रोजगार निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और राष्ट्रीय जाति जनगणना के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर फोकस किया गया है. इसका थीम 'रोजगार', 'संपदा' और 'कल्याण' पर रखा गया है.

घोषणापत्र को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रिलीज किया. इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के अलावा अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे. चिदंबरम घोषणापत्र बनाने वाली कमिटी के भी अध्यक्ष हैं.

इस मौके पर खड़गे ने कहा, 'ये घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में न्याय का दस्तावेज होगा.'

पूरे देश में जातीय जनगणना

बिहार चुनाव के बाद से ही ये देश में चर्चा का अहम विषय बना हुआ है. अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने पूरे देश में जातीय जनगणना कराने का वायदा किया है. ताकि जातियां, उपजातियां और उनके सामाजिक स्तर का पता लगाया जा सके और संविधान में संशोधन कर अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 50% की सीमा को को बढ़ाया जा सके.

MSP की कानूनी गारंटी, नगद फसलों के लिए MSP

पार्टी ने नगद फसलों का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लाने का वायदा भी किया है. बता दें 2020 में किसान प्रदर्शन के बाद से ही MSP का मुद्दा किसानों का केंद्रीय मुद्दा बना हुआ है.

कांग्रेस ने ये भी कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो स्वामीनाथन आयोग द्वारा दिए गए फॉर्मूले के आधार पर MSP की स्थायी कानूनी गारंटी दी जाएगी.

गरीबी उन्मूलन

कांग्रेस ने कहा कि अगले एक दशक में गरीबी उन्मूलन की दिशा में काम कर 23 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जाएगा. इस दौरान चिदंबरम ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, 'मौजूदा सत्ता टॉप 1% लोगों के हितों से निर्देशित होती है, ये अमीरों द्वारा, अमीरों के लिए, अमीरों की सरकार है.'

महिलाओं के लिए महालक्ष्मी स्कीम

घोषणा पत्र में कांग्रेस ने महिलाओं को गरीबी से उबारने के लिए, हर गरीब परिवार की सबसे वृद्ध महिला के खाते में बिना शर्त 1 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वायदा किया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा

कांग्रेस ने कहा, 'हम चीन के साथ सीमा पर पुरानी स्थिति को बहाल करने के लिए काम करेंगे. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि पहले जिन इलाकों में हमारे और उनके सैनिक पेट्रोलिंग करते थे, वे इलाके हमारे सैनिकों के लिए फिर से एक्सेसेबल हों.'

फ्री हेल्थकेयर

पार्टी ने कहा सत्ता में आने पर कांग्रेस सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी, जिसमें डॉयग्नोसिस, सर्जरी और मेडिकेशन समेत सभी चीजों का खर्च शामिल होगा. ऐसा 25 लाख रुपये की बीमा कवरेज से सुनिश्चित हो पाएगा, जैसा राजस्थान में तब किया गया था, जब कांग्रेस सत्ता में थी.

पार्टी ने दिव्यांगों के लिए असिस्टेड लिविंग एंड केयर सेंटर भी बनाने का वायदा किया. साथ ही दिव्यागों को स्थानीय निकायों में प्रतिनिधित्व भी दिया जाएगा.

सभी स्टूडेंट लोन होंगे माफ

युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने स्टूडेंट लोन में राहत देने का वायदा किया है. पार्टी ने कहा, 'बड़े स्टूडेंट लोन से जूझ रहे युवाओं के लिए पार्टी एक बार की राहत पहुचांने के लिए सभी छात्रों का पूरा स्टूडेंट लोन माफ करेगी, इसमें बकाया ब्याज भी शामिल होगा. इस अमाउंट को 15 मार्च की डेडलाइन के साथ कैलकुलेट किया जाएगा. बैंकों को बदले में सरकार मुआवजा देगी.'

बता दें 2024 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने हैं. ये 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 4 जून को मतों की गिनती की जाएगी.

Also Read: आयकर विभाग ने फिर बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल; ₹1800 करोड़ का नोटिस भेजा, पहले ही अकाउंट फ्रीज और पेनल्टी पर मुश्किलों में घिरी है पार्टी

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 Live: तीसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 60.2% वोटिंग
2 PM मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस और BJP को भेजा नोटिस
3 INC vs BJP Manifesto| इंफ्रा पर BJP का जोर, कांग्रेस का रोजगार बढ़ाने पर फोकस; 20 सालों के मेनिफेस्टो का लेखा-जोखा
4 Gold Silver Rate Today: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी पहली बार 84,000 रुपये के पार
5 Gold Silver Rates Today: चांदी की चमक के आगे सोना भी पीछे! फिर बनाया नया रिकॉर्ड हाई