CPI Data: अप्रैल में CPI महंगाई दर 4.7% रही, 18 महीने के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई

मार्च में रिटेल महंगाई दर 5.66% रही थी, जबकि फरवरी में 6.44% और जनवरी में 6.52% रही थी.

Source: Reuters

महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है. अप्रैल में रिटेल महंगाई दर 4.7% पर रही है, जो कि 18 महीने का सबसे निचला स्तर है. मार्च में रिटेल महंगाई दर 5.66% रही थी.

इसके पहले फरवरी में 6.44% और जनवरी में 6.52% रही थी. पिछले साल दिसंबर 2022 में रिटेल महंगाई दर 5.72% और नवंबर में 5.88% थी. नवंबर 2021 में महंगाई दर 4.91% और दिसंबर 2021 में 5.66% रही थी.

Also Read: Cyclone Mocha: आज भयंकर रूप ले सकता है 'मोका', IMD ने बताया- कहां-कहां है आंधी-बारिश और हीटवेव का खतरा

गांव से लेकर शहर तक घटी महंगाई

कोर महंगाई दर 5.8% से घटकर 5.2% रही. फूड इंफ्लेशन रेट 3.84% रहा जो मार्च में 4.79% था. रूरल और अर्बन इंफ्लेशन में भी कमी दर्ज की गई है. अप्रैल में रूरल इंफ्लेशन रेट 4.68% रहा जो मार्च में 5.51% फीसदी रहा था. वहीं अर्बन इंफ्लेशन रेट 4.85% रहा जो मार्च में 5.89% रहा था.

किस चीज की कितनी महंगाई?

  • खाद्य महंगाई मार्च के 4.79% से घटकर 3.84%

  • अनाज की महंगाई मार्च के 15.27% से घटकर 13.67%

  • सब्जियों की महंगाई मार्च के -8.51% से बढ़कर -6.50%

  • ऑयल और फैट्स की महंगाई मार्च के -7.86% से घटकर -12.33%

  • मीट और मछली की महंगाई मार्च के -1.42% से बढ़कर -1.23%

  • अंडों की महंगाई मार्च के 4.41% से घटकर 3.10%

  • दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स की महंगाई मार्च के 9.31% से घटकर 8.85%

  • दालों की महंगाई मार्च के 4.33% से बढ़कर 5.28%

  • कपड़ों और फुटवियर की महंगाई मार्च के 8.18% से घटकर 7.47%

  • घरों की महंगाई जनवरी के 4.96% से घटकर 4.91%

  • फ्यूल और लाइट की महंगाई 8.91% से घटकर 5.52%

Also Read: Adani-Hindenburg Case: जस्टिस सप्रे कमिटी ने रिपोर्ट सौंपी, सुप्रीम कोर्ट में 15 मई को होगी अगली सुनवाई

जरूर पढ़ें
1 WPI March Data: थोक महंगाई ने बढ़ाई चिंता, मार्च में बढ़कर 0.53% पर पहुंची
2 WPI March: थोक महंगाई दर मार्च में बढ़कर हुई 0.53%, प्याज, आलू, फल हुए महंगे
3 CPI March Data: रिटेल महंगाई 10 महीने के निचले स्तर पर, मार्च में 4.85% रही
4 'महंगाई का हाथी निकला जंगल की सैर पर', पॉलिसी ऐलान में RBI गवर्नर ने ऐसा क्‍यों कहा?