म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री के लिए शानदार रहा FY 2024; AUM में 35% ग्रोथ, निवेशक भी रिकॉर्ड बढ़े

FY21 में म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री ने रिकॉर्ड बनाया था, जब 41% की ग्रोथ दर्ज की गई थी. इसके बाद अब FY24 में दूसरा रिकॉर्ड करीब 35% की ग्रोथ का बना है.

Source: Canva/NDTV Profit

डोमेस्टिक म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री के लिए वित्त वर्ष 2024 बेहतरीन साबित हुआ. AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का आंकड़ा 53.40 लाख करोड़ रुपये की रिकार्ड हाई पर पहुंच गया.

पिछले मार्च 2023 में ये आंकड़ा 39.42 लाख करोड़ रुपये था. इस हिसाब से देखें तो एक साल में 14 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

FY21 में म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री ने रिकॉर्ड बनाया था, जब 41% की ग्रोथ दर्ज की गई थी. इसके बाद अब FY24 में दूसरा रिकॉर्ड करीब 35% की ग्रोथ का बना है.

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

रिकॉर्ड बढ़े निवेशक

AMFI डेटा के मुताबिक इंडस्‍ट्री ग्रोथ, निवेशकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ-साथ मार्केट की रफ्तार और निवेशकों के व्‍यवहार में बुनियादी बदलाव दर्शाती है.

एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान फोलियो की संख्‍या 17.78 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. वहीं इन्‍वेस्‍टर बेस करीब 4.46 करोड़ तक बढ़ गया. इनमें 77% पुरुष निवेशक पुरुष जबकि 23% निवेशक महिलाएं हैं.

दिलचस्‍प फैक्‍ट्स

  • म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री के लिए वित्त वर्ष 2024 AUM ग्रोथ का लगातार 12वां साल है, जो मुख्‍य रूप से रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस पर केंद्रित है.

  • इंडस्‍ट्री में आखिरी बार वित्त वर्ष 2012 के दौरान एनुअल AUM में गिरावट दर्ज की गई थी.

  • निवेश की दृष्टि से अच्‍छी बढ़त के बावजूद एक फैक्‍ट ये भी है कि म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का AUM कुल बैंक डिपॉजिट्स का महज एक चौथाई (1/4th) है.

इंडिविजुअल इन्‍वेस्‍टर्स की बड़ी भूमिका

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडिविजुअल निवेशकों ने इक्विटी, हाइब्रिड और सॉल्‍युशन-ऑरिएंटेड स्‍कीम्‍स जैसी म्यूचुअल फंड कैटगरीज पर अपना दबदबा बनाया और ग्रोथ चार्ट में इनकी अहम भूमिका रही.

मार्च 2024 तक इन तीनों कैटगरी में निवेश, इंडस्‍ट्री एसेट का करीब 58% और फोलियो काउंट का 80% था. इन कैटगरीज की एसेट हिस्सेदारी मार्च 2019 में 45% से बढ़ कर मार्च 2024 में 58% हो गई है. जबकि फोलियो शेयर मार्च 2019 में 84% से घट कर मार्च 2024 में 80% हो गया है.

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

इक्विटी म्यूचुअल फंड

मजबूत इनफ्लो और मार्क-टू-मार्केट गेन्‍स (MTM Gains) के चलते FY24 में इक्विटी-ऑरिएंटेड म्‍यूचुअल फंड कैटगरी 55% बढ़ कर 23.50 लाख करोड़ रुपये हो गया.

  • इस कैटगरी में इस साल 1.84 लाख करोड़ रुपये का नेट फ्लो देखा गया. पिछले साल ये आंकड़ा 1.47 लाख करोड़ रुपये था.

  • मार्च 2024 तक 3.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एसेट के साथ फ्लेक्सी कैप (Flexi Cap) कैटगरी सबसे बड़ी फंड कैटगरी श्रेणी थी.

  • इसके बाद 3.14 लाख करोड़ रुपये के एसेट के साथ लार्ज कैप फंड (Large Cap Funds) दूसरे नंबर पर रहा.

  • परसेंटेस ग्रोथ के संदर्भ में देखें तो मल्टी कैप फंड (Multi Cap Fund) कैटगरी में 85% की हाइएस्‍ट ग्रोथ दर्ज की गई.

  • इसके बाद स्मॉल कैप फंड्स (Small Cap Funds) में 82% की ग्रोथ देखी गई.

SIP कंट्रीब्‍यूशन

देश में निवेशक SIP यानी सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान्‍स की ओर भी आकर्षित हुए हैं, जो कि मार्च 2024 में 19,300 करोड़ रुपये के मंथली नेट इनफ्लो के साथ बढ़ रहा है.

  • वित्त वर्ष 2024 के लिए, SIP के माध्यम से नेट इनफ्लो करीब 2 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1.55 लाख करोड़ रुपये था.

  • मार्च 2024 तक SIP एसेट 10.71 लाख करोड़ रुपये था, जो इंडस्‍ट्री एसेट के 20% से अधिक थी.

  • इसके अलावा, हर महीने औसतन 17 लाख एकाउंट्स जुड़ने के साथ SIP एकाउंट्स की संख्या करीब 8.4 करोड़ तक पहुंच गई.

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

डेट फंड

वित्त वर्ष 2022 और 2023 में क्रमशः 2% और 9% के कॉन्‍ट्रैक्‍ट के बाद, FY24 में डेट फंड्स में करीब 7% की ग्रोथ दर्ज की गई और इसका आंकड़ा 12.62 लाख करोड़ रुपये रहा.

पिछले दो वित्त वर्षों में गिरावट (Degrowth) के बाद, FY24 में 5,000 फोलियो की छोटी संख्या के बावजूद, डेट फंड्स कैटगरी में फोलियो में ग्रोथ दर्ज किया गया.

Also Read: AMFI March Data: म्यूचुअल फंड निवेश में आई कमी! सितंबर 2021 के बाद पहली बार स्मॉलकैप फंड्स में निवेश गिरा

एसेट ग्रोथ के संदर्भ में मुद्रा बाजार (Money Market) और लिक्विड फंड (Liquid Funds) में 40,000 करोड़ रुपये और 31,000 करोड़ रुपये का हाइएस्‍ट एसेट लाभ दर्ज किया गया. मनी मार्केट फंड्स में भी 37% की ग्रोथ दर्ज की गई.

लॉन्‍ग टर्म फंड्स में 45% की हाइएस्‍ट ग्रोथ देखी गई, जिसका आंकड़ा 12,700 करोड़ रुपये पर क्‍लोज हुआ. वहीं डेट म्यूचुअल फंड कैटगरी में ओवरनाइट फंड (36%) सबसे बड़ी गिरावट थी.

Also Read: अगले 1 साल में कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, किन सेक्टर्स में निवेश से रहें सावधान? जानिए देविना मेहरा की राय

जरूर पढ़ें
1 FY24: स्मॉलकैप में रैली का म्युचुअल फंड निवेशकों को भी मिला फायदा, इन 8 स्कीम्स ने एक साल में दिया 50-70% तक रिटर्न
2 वैल्यू फंड की क्या है खासियत? ये हैं 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप वैल्यू फंड
3 Edelweiss MF ने जारी किए स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे; मिड कैप फंड में 2 दिन में हो सकता है 50% पोर्टफोलियो लिक्विडेट