Edelweiss MF ने जारी किए स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे; मिड कैप फंड में 2 दिन में हो सकता है 50% पोर्टफोलियो लिक्विडेट

टेस्ट के नतीजों के मुताबिक, स्मॉल कैप फंड में भी एडलवाइस तीन दिन में 50% और दो दिन के भीतर 25% पोर्टफोलियो लिक्विडेट कर सकता है.

Source: Envato

एडलवाइस म्युचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने अपने स्ट्रेस और लिक्विडिटी टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए हैं. एडलवाइस MF के मुताबिक, मिड कैप फंड (Mid Cap Fund) में सिर्फ 2 दिन में अपना 50% पोर्टफोलियो लिक्विडेट कर सकता है. जबकि 25% पोर्टफोलियो एक ही दिन में लिक्विडेट हो सकता है.

एडलवाइस म्युचुअल फंड ने स्मॉल कैप फंड सेगमेंट में भी लिक्विडिटी और स्ट्रेस चेक किया है. फंड के मुताबिक, स्मॉल कैप फंड में तीन दिन में 50%, जबकि दो दिन में 25% पोर्टफोलियो लिक्विडेट करने की स्थिति में हैं.

AMFI ने दिया है लिक्विडिटी-स्ट्रेस चेक करने का निर्देश

दरअसल ये फैसला AMFI (Association Of Mutual Funds In India) की लिक्विडिटी टेस्ट करने की मेथोडोलॉजी के आधार पर लिया गया था, जो फरवरी के आखिर में तय की गई थी.

इससे पहले AMFI ने SEBI की तरफ से म्युचुअल फंड ट्रस्टीज को स्ट्रेस टेस्ट से जुड़ा नोटिस भेजा था. इसके बाद क्वांट म्युचुअल फंड ने अपना स्ट्रेस टेस्ट रिजल्ट रिपोर्ट करने का फैसला किया था.

Also Read: मिड कैप और स्मॉल कैप में उथल-पुथल; म्युचुअल फंड निवेशक ऐसे बनाएं रणनीति

जरूर पढ़ें
1 म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री के लिए शानदार रहा FY 2024; AUM में 35% ग्रोथ, निवेशक भी रिकॉर्ड बढ़े
2 Midcap Funds: स्टॉक मार्केट के रिटर्न पर भारी पड़े ये 10 मिडकैप फंड, 1 साल में 55 से 65% रिटर्न
3 Mutual Funds जारी कर रहे स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे; जानें किस फंड की लिक्विडिटी है सबसे तेज