MCX Gold Price: रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सोने में सुस्ती, आज 400 रुपये हुआ सस्ता

कल की रिकॉर्ड ऊंचाई से तुलना करें तो MCX सोना करीब 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम कमजोर हुआ है.

Source: Canva

सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आज सोने की कीमतों में सुस्ती है. MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 400 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 59000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ट्रेडिंग कर रहा है.

रिकॉर्ड ऊंचाई से 1400 रुपये फिसला सोना

सोमवार को MCX पर सोने ने 60455 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई छुआ था, लेकिन ज्यादातर तेजी गंवाने के बाद ये 59506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. कल की रिकॉर्ड ऊंचाई से तुलना करें तो MCX सोना करीब 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम कमजोर हुआ है.

इंट्राडे में सोने में उतार-चढ़ाव

हालांकि इंट्राडे में सोना 600 रुपये से ज्यादा की मजबूती के साथ 59705 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंचा था, और 59032 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसला भी. देखा जाए तो सोना आज MCX पर 650 रुपये प्रति 10 ग्राम की एक बड़ी रेंज में कारोबार करता नजर आया.

चांदी की कीमतों में भी आज काफी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला है. MCX पर चांदी वायदा आज 422 रुपये की मजबूती के साथ 69260 रुपये प्रति की ऊंचा तक पहुंचा था. सोमवार को चांदी 68838 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. फिलहाल ये मामूली सी बढ़त के साथ 68900 रुपये प्रति किलो के आस-पास कामकाज कर रही है.

बुलियन मार्केट का हाल

एक नजर बुलियन मार्केट्स में सोने की कीमतों पर भी डाल लेते हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन IBJA की वेबसाइट के मुताबिक फाइन गोल्ड का रेट आज 59188 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट का रेट 58951 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

1 साल में 8500 रुपये महंगा

सोने की कीमतों में पिछले साल से ही तेजी दिखनी शुरू हो गई थी, जब यूक्रेन और रूस के बीच जंग की शुरुआत हुई. सोना मार्च 2022 में 51,500 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा था, सोमवार को भाव 60,000 के ऊपर चले गए. यानी सिर्फ एक साल में ही सोना 8500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुका है.

जरूर पढ़ें
1 Gold Silver Rate Today: सोना इस साल अबतक 10,000 रुपये हुआ महंगा! चांदी फिर से 84,000 रुपये के पार
2 Gold Silver Rate Today: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी पहली बार 84,000 रुपये के पार
3 Gold Price at New High: नई ऊंचाई पर सोने के दाम! पहली बार 71,000 रुपये के पार, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?
4 नई ऊंचाई पर सोना और चांदी! सोना पहली बार ₹70,000 के पार निकला