नई ऊंचाई पर सोना और चांदी! सोना पहली बार ₹70,000 के पार निकला

बुधवार को MCX गोल्ड 69778 रुपये पर बंद हुआ था, हालांकि इसके पहले इंट्राडे में सोना 69,999 रुपये तक पहुंचा था, लेकिन 70,000 के स्तर को पार नहीं कर पाया था

Source: Canva

सोने और चांदी कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. MCX पर सोना पहली बार 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा आज 4 अप्रैल को 70,248 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया.

सोना पहली बार 70,000 के पार

बुधवार को MCX गोल्ड 69778 रुपये पर बंद हुआ था, हालांकि इसके पहले इंट्राडे में सोना 69,999 रुपये तक पहुंचा था, लेकिन 70,000 के स्तर को पार नहीं कर पाया था. इस साल जनवरी से लेकर अबतक सोने के भाव में 6,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. जनवरी की शुरुआत में सोना वायदा 63,600 रुपये के स्तर के करीब ट्रेड कर रहा था.

सोने की कीमतों में तेजी क्यों

घरेलू के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना नए रिकॉर्ड बना रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,300 डॉलर प्रति आउंस के पार निकल गया है. सोने की कीमतों में ये तेजी कई कारणों से है. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बयान दिया है कि वो इस साल ब्याज दरों में कटौती करेंगे, हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये कटौती कब की जाएगी, लेकिन एनालिस्ट्स ये अनुमान जता रहे हैं कि मई में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. दूसरी तरफ डॉलर की कमजोरी का फायदा भी सोने की कीमतों को मिला है.

चांदी में भी रिकॉर्ड तेजी

सोने के अलावा घरेलू बाजार में चांदी की चमक भी बढ़ी है. MCX पर चांदी का मई वायदा 79766 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है, जो कि चांदी का लाइफ टाइम हाई है. फिलहाल चांदी कीमतों में करीब 1% की तेजी है.

क्या कहते हैं एनालिस्ट

NDTV Profit हिंदी से बातचीत में केडिया एडवायजरी के MD अजय केडिया ने कहा कि सोना अभी रिकॉर्ड तेजी पर है. हमने दिवाली के समय 59,500 रुपये की एंट्री पर इसका टारगेट 68,000 रुपये रखा था, जो कि सही साबित हुआ. 1 अप्रैल को गोल्‍ड ने 68,500 रुपये की ऊंचाई को छुआ. अब हमने रिवाइज्‍ड टारगेट 70,000 रुपये रखा है.

सोने में निवेश के सवाल पर अजय केडिया का एनालिसिस है कि आने वाले कुछ महीनों में मार्केट थोड़ा करेक्‍ट हो सकता है और सोने का भाव 64,000 रुपये के करीब जा सकता है. यहां से 72,000 रुपये का टारगेट लेकर निवेश किया जा सकता है. हालांकि मार्केट में निश्चित कुछ भी नहीं होता!

जरूर पढ़ें
1 Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के भाव बढ़े, कहां तक जाएंगी कीमतें, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
2 MCX Gold Silver rates today: सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ी; क्या है इस तेजी की वजह?
3 Gold Silver Rate Today: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी पहली बार 84,000 रुपये के पार
4 Gold Silver Rates Today: गुड़ी पड़वा के दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने के भाव, चांदी अब 1 लाख रुपये की ओर!