MCX Gold Silver rates today: सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ी; क्या है इस तेजी की वजह?

चांदी के भाव भी 800 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 81603 रुपये प्रति किलो पर खुली. फिलहाल चांदी 1160 रुपये की तेजी के साथ 82200 रुपये प्रति किलो के ऊपर ट्रेड कर रही है.

Source: Canva

सोने और चांदी की कीमतों की चमक एक बार बढ़ी है. MCX पर सोने का जून वायदा एक बार फिर 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया है. चांदी का जुलाई वायदा एक बार फिर 82,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

सोने-चांदी की कीमतों में लौटी तेजी

आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का जून वायदा 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 70,849 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 390 रुपये की मजबूती के साथ ये इंट्राडे में 71,078 रुपये तक भी गया. शुक्रवार को सोना 70,668 रुपये पर बंद हुआ था. दो हफ्ते पहले तक सोने में जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही थी, लेकिन पिछले हफ्ते से इसमें नरमी दिखनी शुरू हुई है. सोने ने पिछले महीने 73,958 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था.

चांदी के भाव भी 800 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 81603 रुपये प्रति किलो पर खुली. फिलहाल चांदी 1160 रुपये की तेजी के साथ 82200 रुपये प्रति किलो के ऊपर ट्रेड कर रही है. इंट्राडे में चांदी ने 82,284 का स्तर छुआ है. चांदी ने पिछले महीने ही 87,580 रुपये प्रति का उच्चतम स्तर बनाया था.

क्यों चमक रहा है सोना?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चमक रहा है. कॉमेक्स पर सोना 2320 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है. डॉलर में आई कमजोरी और अमेरिका के ताजा बेरोजगारी के आंकड़ों से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

अमेरिका में रोजगार के आंकड़ें भी उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब आए हैं. अप्रैल में अमेरिका ने 1.75 लाख नई नौकरियां जोड़ी हैं, जबकि अनुमान 2.5 लाख नौकरियों का था. इसके अलावा बेरोजगारी दर भी बढ़कर 3.9% रही है, ये भी अनुमान से कहीं ज्यादा है.

इन दोनों आंकड़ों से बाजार को अब ये उम्मीद जाग रही है कि फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिसे लेकर अभी तक फेड का रवैया ज्यादा साफ नहीं है. अमेरिका डॉलर भी पिछले हफ्ते 0.8% तक कमजोर हुआ है, इससे भी सोने की कीमतों को सहारा मिला है.

जरूर पढ़ें
1 Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के भाव बढ़े, कहां तक जाएंगी कीमतें, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
2 Gold Silver Rate Today: सोना इस साल अबतक 10,000 रुपये हुआ महंगा! चांदी फिर से 84,000 रुपये के पार
3 Gold Silver Rates Today: गुड़ी पड़वा के दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने के भाव, चांदी अब 1 लाख रुपये की ओर!
4 नई ऊंचाई पर सोना और चांदी! सोना पहली बार ₹70,000 के पार निकला