Gold Silver Rates Today: गुड़ी पड़वा के दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने के भाव, चांदी अब 1 लाख रुपये की ओर!

इस महीने की शुरुआत से ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है. सोना इस महीने अबतक 3,000 रुपये तक बढ़ चुका है.

Source: NDTV Profit

मराठी नववर्ष गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) की शुरुआत सोने की बढ़ती चमक के साथ हुई है. सोने और चांदी की कीमतें आज फिर नई ऊंचाई पर पहुंची है. सोमवार को MCX पर सोने ने पहली बार 71,000 का स्तर पार किया. सोने की कीमतों में ये तेजी मंगलवार को भी जारी है. सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी है, अब एनालिस्ट कह रहे हैं कि चांदी के लिए 1 लाख दूर नहीं है.

सोने की कीमतों में तेजी जारी

9 अप्रैल, 2024 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के जून वायदा ने इंट्राडे में 71,150 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. सोमवार को सोना रिकॉर्ड ऊंचाई 70,912 रुपये पर बंद हुआ था. इस महीने MCX पर सोना वायदा अबतक 3,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुका है.

सोने के अलावा चांदी वायदा में भी तेजी है. MCX पर चांदी वायदा सोमवार को 81,875 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था, मंगलवार को इसने 82,000 रुपये प्रति किलो का स्तर पार किया है और अपने लाइफटाइम हाई 82109 रुपये के बेहद करीब है. फिलहाल ये 150 रुपये की मजबूती के साथ 82,022 रुपये पर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. 1 अप्रैल 2024 से लेकर अबतक चांदी की कीमतें 6,400 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुकी हैं.

चांदी: अबकी बार, 1 लाख के पार

मोतीलाल ओसवाल की राय

जियोपॉलिटिकल तनाव और आर्थिक आंकड़ों समेत कई और फैक्टर्स के चलते सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों ने नई ऊंचाई को छुआ था. जहां तक चांदी की बात है, मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2023 में चांदी के भाव 7.19% बढ़े, जबकि सोना ने 13% का रिटर्न दिया. सालाना आधार पर देखें तो 8 अप्रैल तक चांदी ने 11% की बढ़त दर्ज की, जबकि सोना 15% तक बढ़ा.

हमारी सलाह है कि चांदी को 79,600 रुपये के स्तर पर खरीदें और 76,000 की ओर करेक्शन पर और जोड़ें, लक्ष्य 88000 और 1,00,000 रुपये का लेकर चलें. रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो को देखते हुए, हमारी सलाह है कि 72,000 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं.

सोने की कीमतों में तेजी क्यों?

सोने में निवेश को एक बेहद सुरक्षित निवेश माना जाता है. बहुत कुछ फेड की पॉलिसी पर निर्भर करता है. बुधवार को अमेरिका की रिटेल महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं. एनालिस्ट्स का अनुमान है कि ये बढ़कर ही आएगी. बुधवार को ही फेड पॉलिसी के मिनट्स भी जारी होंगे, जिससे ये अंदाजा लगेगा कि फेड ब्याज दरों को लेकर आगे क्या रुख अख्तियार करेगा.

बीते कुछ दिनों से फेड के सदस्य जिस तरह से बयान दे रहे हैं, उससे यही लगता है कि फेड ब्याज दरों को जल्द घटाने के मूड में नहीं है. इसकी थोड़ी झलक अमेरिकी शेयर बाजारों पर भी दिखी है, गुजरा हफ्ता अमेरिकी शेयर बाजारों के लिए साल 2024 का सबसे खराब हफ्ता गुजरा है. इसलिए निवेशकों का ध्यान अब सोने में निवेश की ओर झुका है, इसलिए दाम भी बढ़ रहे हैं.

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,350 डॉलर प्रति आउंस के पार निकल गया, लेकिन इसके बाद ये थोड़ा हल्का भी पड़ा, क्योंकि डॉलर और बॉन्ड यील्ड में एक बार फिर से मजबूती लौटी है. लेकिन एनालिस्ट ये मान रहे हैं अगर मिडिल ईस्ट और रूस में तनाव बरकरार रहा तो सोने की कीमतों में मजबूती जारी रहेगी.

जरूर पढ़ें
1 MCX Gold Silver rates today: सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ी; क्या है इस तेजी की वजह?
2 Gold Silver Rate Today: सोना इस साल अबतक 10,000 रुपये हुआ महंगा! चांदी फिर से 84,000 रुपये के पार
3 Gold Silver Rate Today: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी पहली बार 84,000 रुपये के पार
4 Gold Price at New High: नई ऊंचाई पर सोने के दाम! पहली बार 71,000 रुपये के पार, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?
5 नई ऊंचाई पर सोना और चांदी! सोना पहली बार ₹70,000 के पार निकला