भारत ने अलगाववादी पन्नू पर वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट को खारिज किया, अखबार ने रॉ प्रमुख पर लगाए थे सनसनीखेज आरोप

रिपोर्ट में दावा किया था कि एक भारतीय इंटेलीजेंस ऑफिसर ने अमेरिका में रहने वाले खालिस्तान समर्थक पन्नू की हत्या के लिए हिट टीम को काम पर रखा था.

Photo: X/@sortedEagle

भारत ने आतंकवादी गुरपटवंत सिंह पन्नू से जुड़ी वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट को खारिज किया है. दरअसल वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि एक भारतीय इंटेलीजेंस ऑफिसर ने अमेरिका में रहने वाले खालिस्तान समर्थक पन्नू की हत्या के लिए हिट टीम को काम पर रखा था.

रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसीज का मानना है कि पन्नू की हत्या की अनुमति तत्कालीन रॉ प्रमुख समंत गोयल ने दी थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'रिपोर्ट में एक गंभीर मामले में गैर जरूरी और बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं.'

अनुमानों पर टिप्पणियां करना सही नहीं: भारत

उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिकी सरकार ने संगठित अपराधियों, आंतकवादियों और दूसरे लोगों के नेटवर्क पर जो जानकारी शेयर की है, उसमें भारत सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय कमिटी जांच कर रही है. मतलब इसका इन्वेस्टिगेशन जारी है. इस मामले में गैर-जवाबदेह और अनुमानों पर आधारित टिप्पणियां करना सही नहीं है.'

बता दें अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने कथित साजिश में एक भारतीय नागरिक के शामिल होने का आरोप लगाया है. मैनहैट्टन कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक भारत सरकार का एक अधिकारी कथित साजिश में शामिल था.

आरोपों के मुताबिक, इस अधिकारी (CC-1) ने निखिल गुप्ता नाम के एक भारतीय नागरिक को काम पर रखा, जिसने सिख अलगाववादी गुरपटवंत सिंह पन्नू की हत्या करने के लिए एक हिटमैन को किराये पर लिया.

निज्जर मामले में भारत-कनाडा में बढ़ा था तनाव

इससे पहले कनाडा ने भी भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए थे. निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में हत्या की गई थी. लेकिन भारत ने इन आरोपों को खारिज किया था और कनाडा पर भारत के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अतिवादियों को शरण देने का आरोप लगाया था. इसके बाद कनाडा और भारत के बीच तनाव काफी बढ़ गया था.

Also Read: Nijjar Murder Investigation पूरा होने तक लंबित रहेगी भारत से व्यापारिक बातचीत: ट्रेड मिनिस्टर, कनाडा

जरूर पढ़ें
1 Swiggy शेयरहोल्डर्स ने ₹10,400 करोड़ के IPO के लिए प्रस्ताव पास किया
2 जिलिंगो की अंकिती बोस ने को-फाउंडर, पूर्व-COO पर लगाया यौन उत्पीड़न और जान को खतरे का आरोप, FIR दर्ज
3 भारत की आबादी ने चीन को किया पार, 24% लोगों की उम्र 14 साल से कम
4 INC vs BJP Manifesto| इंफ्रा पर BJP का जोर, कांग्रेस का रोजगार बढ़ाने पर फोकस; 20 सालों के मेनिफेस्टो का लेखा-जोखा
5 संजय दत्त ने चुनाव लड़ने की बातों को किया खारिज, कहा- 'किसी पार्टी को नहीं कर रहा हूं ज्वाइन'