₹2,000 के नोट बदलने के लिए RBI ने जारी की गाइडलाइंस, बैंकों से कहा- इंतजाम पूरा रखें

बैंक में हर दिन 2,000 रुपये के कितने नोट जमा हुए और कितने नोट एक्सचेंज के लिए आए, इसका हिसाब रखना जरूरी होगा.

Source:Canva

2000 रुपये के नोटों को बदलने को लेकर RBI ने बैंकों के लिए गाइडलाइंस जारी की है. सोमवार को जारी नोटिफिकेशन में RBI ने कहा है कि लोगों को बैंकों में काउंटर पर 2000 रुपये के नोटों को बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से दी जाएगी, जैसा कि पहले होता आ रहा था.

RBI ने बैंकों को सलाह दी है कि गर्मी के मौसम का ध्यान में रखते हुए ब्रांचेस में छायादार वेटिंग स्पेस और पीने के पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएं, ताकि लोगों को परेशानी न हो.

हर दिन का हिसाब-किताब जरूरी

बैंक में हर दिन 2,000 रुपये के कितने नोट जमा हुए और कितने नोट एक्सचेंज के लिए आए, इसका हिसाब रखना जरूरी होगा. RBI ने गाइडलाइंस में बैंकों से कहा है कि 2,000 रुपये के नोटों डिपॉजिट और एक्सचेंज को लेकर दैनिक डेटा लॉग बनाए रखना जरूरी है.

Also Read: ये नोटबंदी नहीं है, घबराएं नहीं! आपके पास भी हैं ₹2000 के नोट तो समझ लें- कैसे क्या करना होगा

सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला

RBI ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया. हालांकि, ये नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे यानी उनकी कानूनी वैधता बरकरार रहेगी और लेन-देन या इस्तेमाल में फिलहाल किसी तरह की दिक्कत नहीं है.

30 सितंबर तक जमा या एक्सचेंज करा लें

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि सभी बैंक, लोगों को 2000 रुपये के नोटों को जमा या एक्सचेंज करने की सुविधा देंगे. लोग 30 सितंबर 2023 तक इन नोटों को डिपॉजिट या एक्सचेंज करा सकेंगे.

RBI ने कहा है, '2000 रुपये के इन नोटों को किसी भी बैंक में एक्सचेंज या डिपॉजिट किया जा सकता है. एक समय पर 20,000 रुपये की सीमा तक ही एक्सचेंज किया जा सकेगा, जबकि खाते में जमा करने को लेकर कोई लिमिट नहीं है.

Also Read: आपके पास है 2000 रुपये का नोट तो क्या करना होगा?

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: RBI मॉनेटरी पॉलिसी से भी बाजार में नहीं आया जोश, दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार
2 गोल्ड लोन देने में गड़बड़ी को लेकर सरकारी बैंकों पर सरकार की नजर, रिव्यू करने को कहा