बिकवाली के साथ बाजार बंद, निफ्टी 0.44% टूटा; बैंकिंग, IT ने बिगाड़ा खेल

आखिरी 1 घंटे में होने वाली बिकवाली से सेंसेक्स 0.5% टूटकर 57,925 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

Source: Envato
LIVE FEED

डिविडेंड के लिए 28 मार्च को मीटिंग करेगी वेदांता

गुरुवार को वेदांता ने जानकारी दी कि कंपनी 28 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023 के पांचवें अंतरिम डिविडेंड के लिए बोर्ड बैठक बुलाएगी. डिविडेंड की सहमति पर रिकॉर्ड तारीख 7 अप्रैल की रखी गई है.

Source: Exchange filing

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट, जैक डॉर्सी की कंपनी Block Inc. पर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप

गुरुवार को हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में ट्विटर के पूर्व CEO जैक डॉर्सी की कंपनी ब्लॉक इंक (Block Inc.) पर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में Block Inc. पर यूजर काउंट बढ़ाकर दिखाने का आरोप लगाया है.

कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी.

Source: Twitter/HindenburgRes

अमेरिकी बाजार में मजबूती

गुरुवार को फेड पॉलिसी के अगले दिन बाद अमेरिकी शेयर बाजार पॉजिटिव रिएक्शन दे रहा है.

  • डाओ जोंस में 0.62% मजबूती के साथ 32,229 पर कारोबार

  • S&P में 0.78% मजबूती के साथ 3,967 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 1.29% मजबूती के साथ 11,824 पर कारोबार

Bharat Electronics को मिला 3,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर

गुरुवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को रक्षा मंत्रालय से 3,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

कंपनी इसमें एयर फोर्स के लिए मीडियम पावर रडार और रडार वॉर्निंग रिसीवर तैयार करेगी.

Source: PIB

23% चढ़कर बंद हुआ Global Surfaces का शेयर

140 रुपये के सब्सक्रिप्शन रेट वाला गुरुवार को ग्लोबल सर्फेसेजका शेयर 164 रुपये पर लिस्ट हुआ. बंद होने तक शेयर 172 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Source: NSE

लोकसभा ने FY24 के लिए ग्रांट की अनुमति दी

गुरुवार को लोकसभा ने FY24 के लिए 45 लाख करोड़ रुपये ग्रांट की अनुमति दी.

इस बार संसद में फाइनेंस बिल पर चर्चा नहीं हुई. अन्य बिल भी बिना चर्चा के पास हुए.

Source: Sansad TV

Bank of England ने ब्याज दरें 25 bps बढ़ाईं

गुरुवार को बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) ने ब्याज दरों में 25 bps की बढ़ोतरी की. अब बैंक ऑफ इंग्लैंड की ब्याज दर 4% से बढ़कर 4.25% हो गई हैं.

2008 के बाद यह अब तक की सबसे ज्यादा ब्याज दर है.

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने महंगाई के बने रहने की स्थिति में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी हो सकने की बात कही.

Source: Bloomberg

Accenture करेगी 19,000 कर्मचारियों की छंटनी

गुरुवार को एक्सेंचर (Accenture) ने जानकारी दी कि कंपनी 19,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

Source: Reuters

Also Read: बैंकिंग संकट का असर! अब Accenture करेगी 19,000 कर्मचारियों की छंटनी, रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान भी घटाया

Fitch ने अदाणी पोर्ट्स की रेटिंग में किया बदलाव

गुरुवार रेटिंग एजेंसी फिच ने अदाणी पोर्ट्स की लॉन्ग टर्म रेटिंग बदलकर 'BBB-' की.

इसके साथ ही एजेंसी ने अदाणी पोर्ट्स का आउटलुक स्टेबल रखा है.

Source: Fitch Ratings Statement

FII ने की 995 करोड़ रुपये की बिकवाली

वीकली एक्सपायरी के दिन FII ने 995 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DII ने 1,669 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

Swiss National Bank ने बढ़ाईं ब्याज दरें

गुरुवार यानी 23 मार्च को स्विस नेशनल बैंक (Swiss National Bank) ने ब्याज दरों में 50 bps की बढ़ोतरी की. इसके बाद ब्याज दरें 1% से बढ़कर 1.5% हो गई हैं. लगातार चौथी बार SNB ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

Source: Bloomberg

रुपया 40 पैसे मजबूत होकर बंद

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे मजबूत होकर 82.26 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार को यह 82.67 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बिकवाली के साथ बाजार बंद

सेंसेक्स गुरुवार को 58,061 पर खुला और कुछ ही पल में 58,000 के लेवल को तोड़कर नीचे आ गया. अगले आधे घंटे में बाजार ने रिकवरी हासिल की और 58,396 के दिन के उच्च स्तर तक पहुंचा. आखिरी 1 घंटे में होने वाली बिकवाली से सेंसेक्स 0.5% टूटकर 57,925 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 17,097 पर खुला और टूटकर 17,045 के निचले स्तर तक पहुंचा. पूरे दिन निफ्टी 17,000 लेवल के ऊपर कारोबार करता रहा. बाजार बंद होने तक निफ्टी 0.44% टूटकर 17,076 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • हिंडाल्को (+1.54%)

  • मारुति सुजुकी (+1.22%)

  • नेस्ले इंडिया (+1.19%)

  • भारती एयरटेल (+0.91%)

  • JSW स्टील (+0.84%)

TOP LOSERS

  • SBI (-1.69%)

  • बजाज-ऑटो (-1.55%)

  • कोटक बैंक (-1.49%)

  • HCL टेक (-1.44%)

  • विप्रो (-1.34%)

बैंकिंग सेक्टर ने इसमें सबसे ज्यादा निराश किया. निफ्टी बैंक 0.96% टूटा. वहीं, PSU बैंक 1.74% और प्राइवेट बैंक 0.85% टूटकर बंद हुआ. FMCG 0.35% सबसे ज्यादा मजबूत हुआ.

Tata ग्रुप कर रहा Tata Neu में $2 बिलियन का निवेश

टाटा ग्रुप ने गुरुवार को जानकारी दी की ग्रुप सुपर-एप वेंचर Tata Neu में $2 बिलियन का निवेश कर रहा है.

Source: Bloomberg Source

बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव, सेंसेक्स निफ्टी लुढ़के

इन शेयरों के कारण बाजार में बढ़ी बिकवाली

लोकसभा की कार्यवाही शाम 6 बजे तक के लिए स्थगित

गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शाम 6 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

यूरोपीय बाजार में गिरावट

गुरुवार को यूरोपीय बाजार में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

  • UK के FTSE में 0.4% की गिरावट के साथ 7,534 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.1% की गिरावट के साथ 7,123 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.14% की गिरावट के साथ 15,195 पर कारोबार

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

Patel Engineering संग जॉइंट वेंचर को मिला NHPC से ऑर्डर

  • गुरुवार को पटेल इंजीनियरिंग के साथ जॉइंट वेंचर को NHPC से 3,637 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

  • इस प्रोजेक्ट से पटेल इंजीनियरिंग को 1,819 करोड़ रुपये मिलेंगे.

  • कंपनी इस प्रोजेक्ट में अरुणांचल प्रदेश के दिबांग मल्टीपर्पज प्रोजेक्ट का सिविल काम देखेगी.

  • यह प्रोजेक्ट 86 महीने में पूरा करेगी.

Source: Exchange filing

Maruti ने कीमतों में की बढ़ोतरी

गुरुवार को मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने जानकारी दी कंपनी ने बढ़ती कीमतों और महंगाई के साथ रेगुलेटरी जरूरतों के दबाव को देखते हुए गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. अप्रैल 2023 से नई कीमतें लागू होंगी.

Source: Exchange filing

CRIF को RBI से मिली NBFC अकाउंट एग्रीगेटर की अनुमति

गुरुवार को RBI ने CRIF हाई मार्क की सब्सिडियरी CRIF कनेक्ट को NBFC अकाउंट एग्रीगेटर की अनुमति दी.

Source: Company Statement

Vascon Engineers को मिला 158 करोड़ रुपये का ऑर्डर

गुरुवार को वेस्कॉन इंजीनियर्स (Vascon Engineers) को उत्तर प्रदेश PWD विभाग से 158 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

इसमें कंपनी अमेठी, उत्तर प्रदेश के जिला कारागार में डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और निर्माण का काम करेगी.

कंपनी इस काम को 18 महीने में पूरा करेगी.

Source: Exchange filing

ABB और Parason का कोलैबोरेशन

गुरुवार को सस्टेनेबल और कंपोस्टेबल पैकेजिंग सॉल्यूशन के लिए पैरासन (Parason) और ABB ने कोलैबोरेट किया.

पैरासन मैन्युफैक्चरर और पल्प एवं पेपर मशीनरी सप्लायर है.

इस कोलैबोरेशन के जरिए कंपनी सालाना 3.5 मिलियन टन प्लास्टिक कचरा कम करेगी.

Source: Exchange filing

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड हुए 1,300 नए कोरोना केस

22 मार्च 2023 को देश में 1,300 नए कोरोना वायरस केस रिकॉर्ड किए गए. इसके साथ ही 718 लोग रिकवर हुए. 7,530 डोज दिए गए.

Source: PIB

Infosys ने नियुक्त किया नया लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर

गुरुवार को इंफोसिस ने D सुंदरम को लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया. उनका कार्यकाल 23 मार्च से शुरू हुआ.

किरण मजूमदार शॉ के बतौर लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफे का बाद उनका अपॉइंटमेंट हुआ है. शॉ 2018 से इस पद पर थीं.

सुंदरम 2017 से बोर्ड के सदस्य हैं.

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

वीकली एक्सपायरी के साथ फेड के नतीजों का असर बाजार पर साफ नजर आ रहा था. सेंसेक्स करीब 150 अंक लुढ़ककर खुला लेकिन दोपहर तक रिकवर हो गया. 12:10 बजे सेंसेक्स 45 अंक या 0.08% मजबूत होकर 58,260 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

निफ्टी 11 अंक या 0.06% मजबूत होकर 17,163 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

  • हिंडाल्को 1.51%

  • नेस्ले इंडिया 1.4%

  • इंडसइंड बैंक 1.31%

  • टाटा मोटर्स 1.3%

  • एक्सिस बैंक 1.28%

गिरने वाले शेयर

  • एशियन पेंट्स 1.76%

  • HCL टेक 1.43%

  • बजाज-ऑटो 1.11%

  • इंफोसिस 0.95%

  • कोटक बैंक 0.86%

सेक्टोरल इंडेक्स में आज अधिकतर सेक्टर्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. FMCG में सबसे ज्यादा मजबूती है और ये 0.59% के साथ कारोबार कर रहा है. IT 0.54% की सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर

Rupee Update:

डॉलर के मुकाबले रुपया 58 पैसे मजबूत होकर दिन के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहा है. रुपया करीब 2 हफ्ते की ऊंचाई पर है.

  • रुपये में मजबूती बढ़ी

  • रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर

  • डॉलर के मुकाबले रुपया 58 पैसे मजबूत

  • रुपया 58 पैसे मजबूत होकर 82 डॉलर के आसपास

Global Surfaces IPO : BSE पर करीब 17% प्रीमियम के साथ लिस्ट

Global Surfaces की अच्छी लिस्टिंग हुई है. BSE पर करीब 17% प्रीमियम के साथ 163 रुपये पर लिस्ट हुआ है, इश्यू प्राइस 140 रुपये था.

  • Global Surfaces की अच्छी लिस्टिंग

  • कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी 17% प्रीमियम पर लिस्टिंग

  • BSE पर करीब 17% प्रीमियम के साथ 163 रुपये पर लिस्ट

  • NSE पर 164 रुपये पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 140

बाजार में निचले स्तर से रिकवरी, निफ्टी 17100 के पार

बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई है. निफ्टी निचले स्तर से करीब 120 अंक संभलकर 17150 के पार कारोबार कर रहा है.

Market Update

  • बाजार में निचले स्तर से रिकवरी

  • निफ्टी निचले स्तर से करीब 110 अंक संभला

  • निफ्टी 17150 के पार

  • नेस्ले, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स

  • IT में दबाव, ऑटो, मेटल शेयर चढ़े

  • बैंक निफ्टी 40,000 के पार

  • सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 400 अंक संभला, 58200 के पार

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में तेजी

हीरो मोटोकॉर्प अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 2% तक कीमतें बढ़ाएगी, नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी. शेयर में करीब 1% की तेजी है और 2,369.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

HAL का शेयर 5% लुढ़का

HAL में सरकार OFS के जरिए 3.5% तक हिस्सा बेचेगी. खबर के बाद शेयर 5% से ज्यादा फिसलकर 2,492 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

ग्लेनमार्क फार्मा: Calcipotriene & Betamethasone दवा को मंजूरी

ग्लेनमार्क फार्मा को US FDA से Calcipotriene & Betamethasone दवा  की अर्जी को मंजूरी मिल गई है. शेयर मामूली गिरावट के साथ 413.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी के गिरने-चढ़ने वाले शेयर

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

Gold Price Update: MCX पर सोना 500 रुपये चढ़ा

MCX पर सोना तेजी के साथ खुला है. गोल्ड 500 रुपये की तेजी के साथ 59256.00 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में  मिलाजुला कारोबार

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. अदाणी ग्नीन एनर्जी में 5% की तेजी है. वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज में 1% की गिरावट है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

बाजार गिरावट के साथ खुला

US FED के फैसले के बाद ग्लोबल मार्कट में गिरावट दिखी है. भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. निफ्टी 17100 के नीचे फिसलकर कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट दिखी है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

27 पैसे मजबूत होकर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 82.40 पर खुला है. 21 मार्च को रुपया 82.67/डॉलर पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन का संसद में बयान      

  • बैंकों को दूसरे तरह की सहायता जरूर दी जाएगी: जैनेट येलेन

  • यूनिवर्सल डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम पर विचार नहीं कर रहे : जैनेट येलेन

US फेड ने ब्याज दरें 25bps बढ़ाई

मार्च 2022 से फेड ने ब्याज दरें 9 बार बढ़ाई हैं. इस बार ब्याज दरें तय करने वाली FOMC ने एकमत से ब्याज दरों को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने के लिए वोट किया, जो कि अनुमानित टारगेट रेंज 4.75%-5% के मुताबिक ही है.

एशियाई बाजार में गिरावट

जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स में करीब 1% तक की गिरावट है. वहीं SGX निफ्टी करीब 20 अंक फिसलकर 17141 पर कारोबार कर रहा है.

डाओ जोंस 500 अंक से ज्यादा लुढ़का

US फेडरल रिजर्व के सख्त कमेंट्री और जेलेट येलेन के बयान के बाद अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट आई. डाओ जोंस 500 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़क गया. वहीं नैस्डैक 1.60% टूटकर बंद हुआ. S&P 500 करीब 50 अंक फिसलकर बंद हुआ.

कच्चे तेल में हल्की बढ़त

कच्चा तेल में हल्की बढ़त है. ब्रेंट क्रूड 76 डॉलर के पार कारोबार कर रहा है. वहीं WTI क्रूड 70 डॉलर के पार है. डॉलर इंडेक्स फिसलकर 102 के पास है.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद, रियल्टी, मेटल में बिकवाली
2 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली
3 Market Closing: अच्छी तेजी के बाद फिसला बाजार; निफ्टी 38 अंक गिरकर बंद, IT, मेटल शेयरों में ज्यादा बिकवाली
4 Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार; निफ्टी में 31 अंक की मामूली बढ़त, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली ज्यादा
5 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के