मुंबई में बेमौसम बरसात, गर्मी से तो मिली राहत लेकिन जगह-जगह पानी भरने से थम गई रफ्तार

मुंबई के दूर इलाके ठाणे, मीरा-भायंदर और वसई-विरार जैसे इलाकों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस बारिश से लोकल ट्रेनों और बसों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा है.

Photo: Vijay Sartape BQ Prime/CST Road Kurla

दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश के बाद मुंबई में भी बारिश हो रही है. इस बारिश से लोगों को गरमी से तो राहत मिली है, लेकिन जगह जगह पानी का भराव हो गया है, जिसकी वजह से ट्रैफिक काफी स्लो है और लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

मुंबई में सुबह से ही झमाझम बारिश

मुंबई के दूर इलाके ठाणे, मीरा-भायंदर और वसई-विरार जैसे इलाकों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस बारिश से लोकल ट्रेनों और बसों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा है. मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से पश्चिमी हवाओं और नमी बढ़ने की वजह से ये बारिश देखने को मिल रही है.

Photo: Vijay Sartape BQ Prime/Freeway
Photo: Vijay Sartape BQ Prime/Freeway

जगह जगह पानी भरने से दिक्कत

हालांकि मार्च के महीने में मुंबई में आमतौर पर बारिश नहीं होती है, अचानक हुई बारिश के लिए कोई तैयार नहीं था, यही वजह रही कि जब लोग सुबह सुबह ऑफिस या काम के लिए निकले तो जगह जगह सड़कों पर पानी भरा मिला और लोकल ट्रेनें भी अपने समय से देरी से चल रही थीं.

कहां कितनी हुई बारिश

बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया कि मुंबई शहर और उपनगरों के कुछ हिस्सों में सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच 20 से 25 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है. मध्य मुंबई के क्षेत्रों जैसे मांडवी फायर स्टेशन, मेमनवाड़ा फायर स्टेशन, भायखला फायर स्टेशन और BMC मुख्यालय में 28 मिमी, 25 मिमी, 23 मिमी और 19 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मुलुंड, गवनपाड़ा और भांडुप कॉम्प्लेक्स जैसे पूर्वी उपनगरों में सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच 20 मिमी और 19 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा दहिसर फायर स्टेशन और चिंचोली फायर स्टेशन में 18 मिमी और 14 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Photo: Vijay Sartape BQ Prime/BKC
Photo: Vijay Sartape BQ Prime/BKC

लोकल ट्रेनों, बसों की आवाजाही पर असर नहीं

अधिकारियों ने कहा कि रेलवे और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक आपूर्ति और परिवहन जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर बारिश का असर नहीं पड़ा है. BMC ने कहा कि बेस्ट बसें समय पर चल रही हैं और आवाजाही सामान्य है, शहर में कहीं भी बारिश या जलभराव के कारण बसों के रूट नहीं बदले गए हैं. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि शहर में सभी तीन उपनगरीय कॉरिडोर- मेन लाइन, हार्बर लाइन और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं.

मध्य रेलवे के CPRO शिवाजी सुतार ने कहा, 'मुंबई डिवीजन के कई हिस्सों में भारी बारिश की सूचना मिली है, लेकिन ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं. हालांकि लोगों ने बताया कि उन्हें लोकल ट्रेनें मिलने में दिक्कत हो रही है, ट्रेनें अपने समय से लेट भी चल रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें ऑफिस पहुंचने में तय वक्त से ज्यादा समय लगा.

Photo: Vijay Sartape BQ Prime/CST Road Kurla
Photo: Vijay Sartape BQ Prime/CST Road Kurla

आज उत्तर भारत के कई शहरों में बारिश का अनुमान

केवल मुंबई ही नहीं बल्कि देश के और राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में आज हल्की से तेज बारिश हो सकती है. इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़ और मेरठ जैसे शहर शामिल हैं.

जरूर पढ़ें
1 महाराष्ट्र में कई इंफ्रास्ट्रक्चर रिफॉर्म किए, धारावी एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट: एकनाथ शिंदे
2 कहानी झमाझम 'मॉनसून' की; कैसे बनते हैं बादल और कैसे होती है बारिश!
3 रेगिस्तानी देश UAE बना दरिया, दुबई में बाढ़ से उड़ानें रद्द, सड़क से लेकर मॉल तक में घुसा पानी
4 US में रियल एस्टेट कीमतों में गिरावट; मैनहैट्टन में ऑफिस स्पेस रेट पर बोले उदय कोटक- दोगुना महंगा है BKC मुंबई