SBI Q4 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 83% बढ़ा

SBI का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 9,114 करोड़ से बढ़कर 16,694 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 14,884 करोड़ मुनाफे का अनुमान था.

Source: Vijay Sartape/BQ Prime

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने चौथी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. स्टेट बैंक का मुनाफा साल-दर-साल 83% बढ़ा है. मुनाफा 9,114 करोड़ से बढ़कर 16,694 करोड़ रुपये हुआ है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में इस तिमाही में 14,884 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान था.

बैंक की ब्याज आय (NII) भी सालाना आधार पर 31,198 करोड़ से बढ़कर 40,393 करोड़ रुपये हो गई है, जो करीब 30% की बढ़त है.

SBI Q4 नतीजे

  • मुनाफा 9,114 करोड़ से बढ़कर 16,694 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय (NII) 31,198 करोड़ से बढ़कर 40,393 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 3.14% से घटकर 2.78% (QoQ)

  • नेट NPA 0.77% से घटकर 0.67% (QoQ)

एसेट क्वालिटी में सुधार

SBI की एसेट क्वालिटी में भी इस तिमाही अच्छा सुधार देखने को मिला है. तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 3.14% से घटकर 2.78% हो गया है. वहीं नेट NPA में भी 10 बेसिस प्वाइंट का सुधार देखने को मिला है. बैंक का नेट NPA इस तिमाही में 0.77% से घटकर 0.67% पर आ गया है.

नतीजों के बाद SBI का शेयर दोपहर 2 बजे BSE पर 1.07% की कमजोरी के साथ 580.25 पर कारोबार करता दिखा.

जरूर पढ़ें
1 Kotak Mahindra Bank Q4 Results: अनुमान से बेहतर रहा मुनाफा, ग्रॉस NPA में भी बड़ा सुधार
2 ICICI Bank Q4 Results: मुनाफा 17% बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये, नेट NPA घटकर 0.42% पर आया
3 Axis Bank Q4 Results: 7,130 करोड़ रुपये का मुनाफा, NPA भी कम हुआ
4 YES बैंक में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं एमिरेट्स NBD और MUFG
5 HDFC Bank Q4 Results: अनुमान से कम रहा मुनाफा, नेट NPA बढ़ा