SBI Q3 Results: मुनाफा 68% बढ़ा, एसेट क्वालिटी में सुधार, ब्याज आय भी 24% बढ़ी

SBI का दिसंबर तिमाही में साल दर साल मुनाफा 8,432 करोड़ से बढ़कर 14,205 करोड़ रुपये पहुंच गया है. ब्लूमबर्ग पोल में 13,295 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.

Source: Vijay Sartape/BQ Prime

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 68% बढ़ा है. प्रोविजनिंग घटने और एसेट क्वालिटी में सुधार से बैंक ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. बैंक का मुनाफा पिछले साल दिसंबर तिमाही में 8,432 करोड़ रुपये था जो इस साल की दिसंबर तिमाही में बढ़कर 14,205 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ब्लूमबर्ग के 18 एनालिस्ट के पोल में 13,295 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था. बैंक की NII यानी ब्याज आय भी साल दर साल 30,687 करोड़ से बढ़कर 38,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

SBI Q3 नतीजे

  • मुनाफा 8,432 करोड़ से बढ़कर 14,205 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 30,687 करोड़ से बढ़कर 38,068 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 3.52% से घटकर 3.14% (QoQ)

  • नेट NPA 0.8% से घटकर 0.77% (QoQ)

एसेट क्वालिटी में सुधार

बैंक की एसेट क्वालिटी में अच्छा सुधार देखने को मिला है. दिसंबर तिमाही में ग्रॉस NPA 3.52% से घटकर 3.14% पर आ गया है (QoQ). वहीं नेट NPA भी तिमाही दर तिमाही 0.8% से घटकर 0.77% पर आ गया है.

नतीजों से पहले BSE पर SBI का शेयर 3.12% की तेजी के साथ 544.45 पर बंद हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Adani Wilmar Q4 Results: मुनाफा 68% बढ़कर 156.75 करोड़ रुपये पहुंचा
2 Ambuja Cements Q4 Results: मार्च तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा 6% बढ़ा
3 Reliance Jio Q4 Results: मुनाफे में करीब 2.5% की बढ़त, मार्जिन में भी दिखा सुधार
4 HDFC Bank Q4 Results: अनुमान से कम रहा मुनाफा, नेट NPA बढ़ा