HCLTech Q3 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 13.5% बढ़ा, मार्जिन में बड़ा उछाल

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 4,124 करोड़ के मुनाफे और 28,075 करोड़ की आय का अनुमान था, नतीजे हर फ्रंट पर अनुमान से बेहतर रहे हैं.

Source: Vijay Sartape/NDTV Profit

IT सेक्टर की बड़ी कंपनियों में शुमार HCL टेक ने शुक्रवार को अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए. कंपनी का मुनाफा 13.51% बढ़ा और 3,833 करोड़ से बढ़कर 4,351 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं आय भी 26,672 करोड़ से बढ़कर 28,446 करोड़ रुपये हो गई है.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 4,124 करोड़ के मुनाफे और 28,075 करोड़ की आय का अनुमान था.

मार्जिन के फ्रंट पर कंपनी ने बड़ी ग्रोथ दर्ज की है. HCL टेक का मार्जिन 139 बेसिस प्वाइंट का सुधारा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन 18.44% से बढ़कर 19.84% पर पहुंच गया है.

HCL टेक Q3 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 3,833 करोड़ से बढ़कर 4,351 करोड़ रुपये (4,124 करोड़ का अनुमान था)

  • आय 26,672 करोड़ से बढ़कर 28,446 करोड़ रुपये (28,075 करोड़ का अनुमान था)

  • EBIT 4,919 करोड़ से बढ़कर 5,644 करोड़ रुपये (5256.9 करोड़ का अनुमान था)

  • मार्जिन 18.44% से बढ़कर 19.84% (18.70% का अनुमान था)

नतीजों के पहले HCL टेक का शेयर BSE पर 3.85% की तेजी के साथ 1,543 पर बंद हुआ.

जरूर पढ़ें
1 5 दिन बाद टूटा बाजार, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, बैंक सेक्टर ने खींचा नीचे
2 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े
3 Brokerage View: RIL के तिमाही नतीजों पर ब्रोकरेज ने क्या कहा, क्या दिया नया टारगेट प्राइस
4 Reliance Industries Q4 Results: अनुमान से बेहतर मुनाफा, 10 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान
5 Bajaj Auto Q4 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 35% उछला