Bharti Airtel Q4 Results: मुनाफे में 60% से ज्यादा का उछाल, ARPU सपाट

मार्च तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 2,614 करोड़ से बढ़कर 4,226 करोड़ रुपये रहा. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 2,881 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान था

Source: BQ Prime

टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मुनाफा मार्च तिमाही में 61% से ज्यादा बढ़ा है. Q4 में तिमाही-दर-तिमाही मुनाफा 2,614 करोड़ से बढ़कर 4,226 करोड़ रुपये रहा है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 2,881 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान था. हालांकि इस तिमाही में आय लगभग सपाट रही है. आय 35,804 करोड़ से बढ़कर 36,009 करोड़ रुपये रही.

Q4 में एयरटेल की प्रति कस्टमर आय यानी ARPU बिना किसी बदलाव के 193 रुपये रही है. हालांकि सालाना आधार पर ये 178 रुपये से बढ़कर 193 रुपये पर पहुंच गई है.

भारती एयरटेल Q4 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 2,614 करोड़ से बढ़कर 4,226 करोड़ रुपये (2,881 करोड़ का अनुमान था)

  • आय 35,804 करोड़ से बढ़कर 36,009 करोड़ रुपये (36,744 करोड़ का अनुमान था)

  • EBITDA 18,711 करोड़ से बढ़कर 18,982 करोड़ रुपये (18,887 करोड़ का अनुमान था)

  • मार्जिन 47.74% से बढ़कर 52.17% (51.4% का अनुमान था)

नतीजों के पहले भारती एयरटेल का शेयर 1.27% की गिरावट के साथ BSE पर 787.85 पर बंद हुआ.

जरूर पढ़ें
1 5 दिन बाद टूटा बाजार, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, बैंक सेक्टर ने खींचा नीचे
2 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े
3 Brokerage View: RIL के तिमाही नतीजों पर ब्रोकरेज ने क्या कहा, क्या दिया नया टारगेट प्राइस
4 Reliance Industries Q4 Results: अनुमान से बेहतर मुनाफा, 10 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान
5 Bajaj Auto Q4 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 35% उछला