Adani Ports Q3 Results: आय बढ़ी, फॉरेन एक्सचेंज में नुकसान से मुनाफा घटा

दिसंबर तिमाही में अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा 1,567 करोड़ से घटकर 1,315.5 करोड़ रुपये रहा है. ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल में 1,502 करोड़ मुनाफे का अनुमान था.

Source: Company Website

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर कंपनी, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. फॉरेन एक्सचेंज में नुकसान से कंपनी का मुनाफा 16% घटा है और 1,567 करोड़ से घटकर 1,315.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ब्लूमबर्ग के 7 एनालिस्ट पोल में कंपनी को इस तिमाही 1,502 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान था.

दूसरी तरफ अदाणी पोर्ट्स की आय 18% बढ़ी है, ये 4,072 करोड़ से बढ़कर 4,786 करोड़ रुपये रही है. हालांकि आय को लेकर एनालिस्ट पोल में 4,812 करोड़ का अनुमान था.

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी के मुनाफे पर, रुपये में कमजोरी का असर पड़ा है. इस साल कंपनी को 315 करोड़ रुपये का फॉरेन एक्सचेंज घाटा हुआ जो पिछले साल सिर्फ 13 करोड़ रुपये था.

अदाणी पोर्ट्स Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 16% घटा, 1,567 करोड़ से घटकर 1,315.5 करोड़ रुपये (1,502 करोड़ का अनुमान था)

  • आय 18% बढ़ी, 4,072 करोड़ से बढ़कर 4,786 करोड़ रुपये (4,812 करोड़ का अनुमान था)

  • EBITDA 4% बढ़ा, 2,592 करोड़ से बढ़कर 2,707.5 करोड़ रुपये (2,928 करोड़ का अनुमान था)

  • EBITDA मार्जिन 63.6% से घटकर 56.6% (60.8% का अनुमान था)

इस तिमाही कंपनी का कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 1% बढ़कर 754.3 करोड़ टन रहा है, वहीं कंटेनर वॉल्यूम में भी 2% की बढ़त देखने को मिली. आपको बता दें कि, इस वित्त वर्ष (FY23) के लिए कंपनी ने 19,200-19,800 करोड़ रुपये की आय और 12,200-12,600 करोड़ रुपये के EBITDA का गाइडेंस दिया है. FY24 के लिए कंपनी ने 14,500-15,000 करोड़ के EBITDA का लक्ष्य रखा है.

4,000-4,500 करोड़ रुपये के कैपेक्स खर्च के अलावा, हम कुल 5,000 करोड़ रुपये के लोन रीपेमेंट और वक्त से पहले पेमेंट करने पर भी विचार कर रहे हैं. इससे कंपनी के नेट डेट टू EBITDA रेश्यो में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा और ये मार्च 2024 तक 2.5X के करीब आ जाएगा.
करण अदाणी, CEO, अदाणी पोर्ट

नतीजों के बाद अदाणी पोर्ट्स का शेयर मंगलवार को दोपहर 1:50 बजे BSE पर 2.51% की तेजी के साथ 559.75 पर कारोबार कर रहा था.

जरूर पढ़ें
1 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना
2 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार
3 Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ
4 Adani Power Q4 Results: आय 30% बढ़ी, मार्जिन लगभग दोगुना बढ़ा
5 Brokerage View: RIL के तिमाही नतीजों पर ब्रोकरेज ने क्या कहा, क्या दिया नया टारगेट प्राइस