Tata Motors Q4 Results Review: शानदार नतीजों के बाद शेयर में क्या करें? रखें, बेचें या और खरीदें? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

टाटा मोटर्स FY24 में अच्छी ग्रोथ करेगी. ऐसा विश्लेषकों का कहना है. उनका कहना है कि कंपनी के भारत में कारोबार और यूके बेस्ड जगुआर लैंड रोवर दोनों की कमाई में ग्रोथ से फायदा होगा.

Source: Company Website

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शानदार नतीजों के बाद एक्सपर्ट्स काफी काफी पॉजिटिव हैं. एनालिस्ट्स का अनुमान है कि टाटा मोटर्स की ग्रोथ स्टोरी चालू वित्त वर्ष में भी ऐसे ही जारी रहेगी.

एनालिस्ट्स का कहना है कि टाटा मोटर्स की भारत और UK के जगुआर-लैंडरोवर दोनों ही जगहों पर कमाई की वजह से कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा.

टाटा मोटर्स ने लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है. पिछले साल की मार्च तिमाही के 1,033 करोड़ के घाटे के मुकाबले कंपनी का मुनाफा इस साल की मार्च तिमाही में 5,408 करोड़ रुपये रहा है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में मार्च तिमाही में 3,866 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था.

टाटा मोटर्स Q4 नतीजे (YoY)

  • 1,033 करोड़ के घाटे से 5,408 करोड़ रुपये का मुनाफा (3,866 करोड़ का अनुमान था)

  • आय 78,439 करोड़ से बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये (1.03 लाख करोड़ का अनुमान था)

  • EBITDA 8,283 करोड़ से बढ़कर 13,114 करोड़ रुपये (12,181 करोड़ का अनुमान था)

  • मार्जिन 10.6% से बढ़कर 12.4% (11.9% का अनुमान था)

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी JLR ने हाल की तिमाहियों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. इसकी वजह सेमीकंडक्टर की बेहतर सप्लाई रही है.

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के पैसेंजर व्हीकल के बिजनेस में तेजी देखने को मिली है. कंपनी का पैसेंजर व्हीकल मार्केट शेयर FY23 में बढ़कर 14% पहुंच गया है, जो कि 2019-20 में 5% था.

स्टॉक को ट्रैक कर रहे 35 एनालिस्ट्स में से, 29 ने खरीदने 'BUY' की सलाह दी है. जबकि तीन ने 'HOLD' करने और तीन ने 'SELL' करने की सलाह दी है.

आइए देखते हैं ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के चौथी तिमाही के नतीजों पर क्या कहा है.

जेफरीज

  • खरीदने (BUY) की सलाह, टारगेट प्राइस 665 रुपये प्रति शेयर

  • ब्रोकरेज को भारत के बिजनेस और JLR दोनों की कमाई में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद.

  • FY25 तक Ebitda के FY23 के लेवल से 2.1 गुना होने की उम्मीद. प्रति शेयर कमाई (Earnings per share) ऑल टाइम हाई पर पहुंचने की उम्मीद

  • कंपनी का ट्रक मार्केट शेयर FY22 के 54% से गिरकर FY23 में 50% हो गया है. आगे इसमें स्थिरता आने की उम्मीद है.

कोटक इंस्टीट्यूशनल

  • शेयर को 'ADD' करने की सलाह, टारगेट प्राइस 530 रुपये प्रति शेयर

  • सप्लाई चैन में सुधार के साथ JLR के वॉल्यूम में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की उम्मीद है.

  • ब्रोकरेज के मुताबिक, विकसित देशों में सुस्ती की चिंता JLR के लिए बनी हुई है.

  • ज्यादा वॉल्यूम और एवरेज सेलिंग प्राइस की वजह से FY2024–25 में कंसोलिडेटेड Ebitda बढ़ने की उम्मीद है.

CLSA

  • खरीदारी (BUY) की सलाह, टारगेट प्राइस 544 रुपये से बढ़ाकर 624 रुपये किया

  • FY2024-25 के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट का अनुमान 7-11% बढ़ाया

  • FY23 में भारत के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस का मार्केट शेयर 210 बेसिस प्वॉइंट्स बढ़ा.

  • FY24 में पैसेंजर बिजनेस के लिए Ebitda मार्जिन 10% बढ़ाने का लक्ष्य रख रही है.

  • JLR और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का Ebitda अनुमान से ज्यादा रहा

मोतीलाल ओसवाल

  • खरीदारी (BUY) की सलाह, टारगेट प्राइस 590 रुपये प्रति शेयर

  • अर्निंग पर शेयर अनुमानों को FY24 और FY25 के लिए अपग्रेड करके 13% और 6% किया

  • भारत में कारोबार मार्जिन बढ़ाने पर फोकस करेगा.

ICICI डायरेक्ट रिसर्च

  • खरीदने (BUY) की सलाह, टारगेट प्राइस 650 रुपये प्रति शेयर

  • FY24 में ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए सभी बिजनेस में अच्छा मुनाफा, JLR में वॉल्यूम रिकवरी, फ्री कैश फ्लो लक्ष्य हैं.

जरूर पढ़ें
1 5 दिन बाद टूटा बाजार, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, बैंक सेक्टर ने खींचा नीचे
2 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
3 बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद; निफ्टी 22,650 के पार, अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 इंडिगो, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया पर बुलिश ब्रोकरेजेज, जानें क्या है नया टारगेट प्राइस