Market Closing: लगातार दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक, इस हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में रही मजबूती

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार संभलकर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी 18500 के स्तर को बचाने में सफल रहा. निफ्टी रियल्टी और मेटल इंडेक्स में शानदार तेजी रही.

Source: Canva

लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. वीकली आधार पर देखें तो इस हफ्ते बाजार पॉजिटिव रहे हैं. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही इस हफ्ते बढ़े हैं.

कैसा रहा आज का बाजार

आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा. दूसरे सत्र में बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव दिखा. अंत में निचले स्तर से संभलकर सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 62,500 के ऊपर और निफ्टी 18500 के पार बंद होने में कामयाब रहे.

आज के कारोबारी सत्र में IT और तेल-गैस छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा तेजी दिखी मेटल और रियल्टी इंडेक्स में. मीडिया, ऑटो और PSU बैंक शेयरों में भी आज खरीदार देखने को मिली.

हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प और अपोलो हॉस्पिटल 3% से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुए. वहीं निफ्टी को नीचे खींचने का काम किया अदाणी एंटरप्राइजेज ने, ये 2% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ.

सेंसेक्स पूरे दिन उतार चढ़ाव के बाद निचले स्तरों से 168 अंक रिकवर होकर 119 अंकों की मजबूती के साथ 62,547.11 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी निचले स्तरों से 54 अंकों की रिकवरी के साथ 18534 पर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में आज भी खरीदारी देखने को मिली, निफ्टी का बैंकिंग इंडेक्स 148 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ.

निफ्टी 50 लगातार दूसरे हफ्ते चढ़ा

निफ्टी50 की बात करें तो आज 18500 के पार होकर बंद हुआ. निफ्टी लगातार दूसरे हफ्ते चढ़कर बंद हुआ.

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स का कैसा रहा प्रदर्शन

इस हफ्ते सबसे ज्यादा ऊपर रहा रियल्टी इंडेक्स. वीकली बेस पर ये 3.9% चढ़ा. वहीं निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 3.2% की बढ़त रही.

 रुपया 11 पैसे मजबूत होकर बंद 

आज यानी 2 जून को रुपया इंट्रा-डे में 5 महीने की ऊंचाई के लेवल पर कारोबार किया. अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 82.30 पर बंद हुआ. कल यानी 1 जून को रुपया 82.41/डॉलर पर बंद हुआ था.

निफ्टी के टॉप लूजर्स-गेनर्स

2 जून को निफ्टी 18500 के पार बंद हुआ. निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा स्टील. वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी का टॉप लूजर रहा.

TOP GAINERS

  • हिंडाल्को (+3.48%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+3.24%)

  • टाटा स्टील (+1.88%)

  • JSW स्टील (+1.84%)

  • M&M (+1.74%)

TOP LOSERS

  • इंफोसिस (-1.62%)

  • BPCL (-1.44%)

  • HDFC लाइफ (-0.91%)

  • GAIL (-0.71%)

  • TCS (-(0.6%)

ओवरऑल कैसा रहा मार्केट का हाल

BSE सेंसेक्स पर 2181 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1364 शेयरों में बिकवाली रही. 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: अच्छी तेजी के बाद फिसला बाजार; निफ्टी 38 अंक गिरकर बंद, IT, मेटल शेयरों में ज्यादा बिकवाली
2 Market Closing: 5 दिन बाद लुढ़का बाजार, निफ्टी 150 अंक गिरकर बंद, बैंक, ऑटो में बिकवाली
3 Market Closing: बाजार में जोरदार तेजी; निफ्टी 189 अंक चढ़कर बंद, PSU बैंकों, फार्मा में बड़ा उछाल
4 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 151 अंक चढ़कर बंद, बैंक शेयरों ने दिखाया दम
5 Market Closing: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेज गिरावट; निफ्टी 152 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस शेयरों में बिकवाली