ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

मेरिकी फ्यूचर्स के ट्रेंड्स भी बीते दो हफ्ते से जारी गिरावट के खत्म होने का संकेत दे रहे हैं. इस बीच सोमवार को ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी बनी हुई है.

प्रतीकात्मक फोटो

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार (Indian Share Market) के लिए पॉजिटिव संकेत हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में टेक शेयर्स में जोरदार गिरावट रही थी. लेकिन डाओ का प्रदर्शन अच्छा रहा था.

अब अमेरिकी फ्यूचर्स के ट्रेंड्स भी बीते दो हफ्ते से जारी गिरावट के खत्म होने का संकेत दे रहे हैं. इस बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी बनी हुई है.

डाओ जोंस फ्यूचर्स में 81 अंक (0.21%) की तेजी है. वहीं नैस्डेक 100 फ्यूचर्स 67 अंक (0.4%) चढ़ा हुआ है.

अमेरिकी बाजारों के हाल

शुक्रवार को डाओ जोंस 211 अंक (0.56%) की बढ़त के साथ बंद हुआ था. जबकि S&P500 0.88% लुढ़ककर बंद हुआ था. टेक शेयर्स में जोरदार गिरावट रही थी और नैस्डेक 2% से भी ज्यादा टूटा था.

कोका कोला में 2.1%, JPM में 2.5% और वॉलग्रीन्स बूट्स एलायंस में 3.6% की तेजी रही थी. जबकि NVIDIA 10%, नेटफ्लिक्स 9%, AMD 5.4%, मेटा 4.1%, अमेजॉन 2.56%, इंटेल कॉर्प 2.4%, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प 1.2%, एप्पल 1.2% तक टूट गया.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.654 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.98 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में कारोबार

GIFT निफ्टी 67 अंक (0.3%) चढ़कर 22,270 पर है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 0.55% (203 अंक) की तेजी है. हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 2.3% (383 अंक) की अच्छी खासी बढ़त बना चुका है.

जबकि कोरिया के KOSPI में 1% की तेजी है. वहीं जापान का शंघाई कंपोजिट भी 0.2% तक चढञ चुका है. ताइवान के TWII में भी 0.5% का उछाल है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

ईरान-इजरायल तनाव के कम होने का असर तेल की कीमतों पर साफ दिखाई दे रहा है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड घटकर 86.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 81.61 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,390.45 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 28.360 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Dr Reddy's Laboratories: कंपनी ने कंडीशन मैनेजमेंट प्रोग्राम DailyBloom IBS को लॉन्च कर दिया है. ये 'Irritable Bowel Syndrome' के लिए भारत का पहला इंटीग्रेटेड केयर प्लान है.

  • Tata Steel: NCLT ने अंगुल एनर्जी के टाटा स्टील के साथ विलय को मंजूरी दे दी है.

  • Central Bank Of India: कंपनी ने आदित्य बिड़ला सन AMC के साथ म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स के वितरण के लिए करार किया है.

  • KPIT: कंपनी ने 191 करोड़ रुपये में PathPartner के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है.

  • Aditya Birla Fashion And Retail: कंपनी बोर्ड ने मदुरा फैशनल एंड लाइफस्टाइल बिजनेस के एक अलग लिस्टेड एंटिटी; आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स के तौर पर डीमर्जर की अनुमति दे दी है.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर