ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव, इन शेयर्स पर रखें नजर

सोमवार को अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए. वहीं मंगलवार के कारोबार में एशियाई बाजारों ने भी बढ़त बनाई हुई है.

प्रतीकात्मक फोटो

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए संकेत पॉजिटिव हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए. वहीं मंगलवार के कारोबार में एशियाई बाजारों ने भी बढ़त बनाई हुई है.

अमेरिकी बाजारों के हाल

डाओ जोंस 0.38% (147 अंक) चढ़कर बंद हुआ. वहीं S&P 500 में 0.32% की तेजी देखी गई. टेक शेयर्स में खरीदारी रही, हालांकि अब फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं कम होने के चलते रैली थमती नजर आ रही है. सोमवार को नैस्डेक 0.35% (55 अंक) की बढ़त के साथ बंद हुआ. बता दें इस हफ्ते फेड की मीटिंग भी है.

टेस्ला में 15% का जबरदस्त उछाल रहा, वहीं डोमिनोज 5.6%, बोइंग 3.75% तक चढ़ा. दूसरी तरफ एप्पल 2.5%, गोल्डमैन सैक्स 0.75% तक चढ़ा.

वहीं गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट में 3.3% की टूट रही. जबकि मेटा 2.4%, इंटेल 1.6% और JPM 0.1% तक फिसल गया. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.603 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.83 पर बना हुआ है.

एशिया बाजारों में कारोबार

GIFT निफ्टी 18 अंकों की बढ़त के साथ 22,788 पर है. जबकि जापान का बाजार निक्केई 1.64% (623 अंक) की बढ़त बना चुका है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16% के उछाल पर है. जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 0.5% तक चढ़ चुका है. कोरिया के KOSPI में 0.61% की तेजी है. वहीं ताइवान का TWII फ्लैट कारोबार कर रहा है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

WIPRO: कंपनी ने Lab45 Think Tank के लॉन्च की घोषणा की है. इसका उद्देश्य उद्यमियों और विप्रो के ग्राहकों को भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार करना होगा. इसके तहत AI, स्पेस टेक्नोलॉजी और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी तकनीकों का अध्ययन किया जाएगा.

Tata Elxsi: टाटा पावर कम्युनिटी डेवलपमेंट ट्रस्ट ने कंपनी के 'Pay Autention' इनीशिएटिव को आगे बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप की है.

IDBI Bank: कंपनी को महाराष्ट्र GST अथॉरिटीज से 349 करोड़ रुपये का टैक्स ऑर्डर नोटिस मिला है, जिसमें ब्याज और पेनल्टी भी शामिल है.

PC Jewellers: समझौते के बाद SBI कंपनी के खिलाफ दायर पेटीशन को वापस लेने पर की तैयारी में है.

Capri Global: कंपनी ने LV प्रभाकर को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है.

Rail Vikas Nigam: KRDCL-RVNL ज्वाइंट वेंचर को तिरुवनंतपुरम स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए 439 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ एक्सेपटेंस मिला है.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर