Gold Silver Prices Today: रिकॉर्ड तेजी के बाद सोना 1,000 रुपये टूटा, चांदी में भी 1,800 रुपये की गिरावट

दरअसल, सोने और चांदी कीमतों में आई इस भारी गिरावट के पीछे कई वजहें हैं, इसमें सबसे बड़ी वजह मिडिल-ईस्ट में तनाव कम होना है.

Source: Canva

Gold Silver Update: सोने और चांदी की कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद एक बार फिर नरम होने लगी है. MCX पर सोने का जून वायदा सोमवार को 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूट गया, भाव 72,000 रुपये से नीचे फिसलते हुए 71,800 प्रति 10 ग्राम के नीचे आए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार पांच हफ्ते की तेजी पर ब्रेक लग गया है.

सोना-चांदी रिकॉर्ड हाई से फिसले

यही हाल चांदी का भी है, MCX पर चांदी का मई वायदा 1,800 रुपये/किलो टूटकर इंट्राडे में 81,600 रुपये तक गिर गया. चांदी ने पिछले हफ्ते 86,126 रुपये प्रति किलो रिकॉर्ड हाई बनाया है, सोमवार को ये उस ऊंचाई से 4,500 रुपये प्रति किलो नीचे काम कर रही है. इसी तरह सोना वायदा ने भी पिछले हफ्ते के ट्रेडिंग सेशन में 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया था, सोना सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से 2,200 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे ट्रेड कर रहा है.

Also Read: सोना ही नहीं, गोल्‍ड ETF की चमक भी बढ़ी; 3 महीने में लोगों ने लगाए रिकॉर्ड ₹2,028 करोड़

सोने-चांदी में गिरावट की वजह

दरअसल, सोने और चांदी कीमतों में आई इस भारी गिरावट के पीछे कई वजहें हैं, इसमें सबसे बड़ी वजह मिडिल-ईस्ट में तनाव कम होना है. पिछले हफ्ते तक इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ सकती है.

बीते दो हफ्तों से चल रहे तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,400 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर निकल गया था. ईरान और इजरायल दोनों ने ही एक दूसरे के ऊपर मिसाइल से हमले किए थे, जिसकी वजह से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा था. शुक्रवार को ईरान के ऊपर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल अटैक किया था. लेकिन इसके जवाब में ईरान ने कुछ नहीं किया. जिससे बाजार को ये संदेश गया कि ईरान फिलहाल जवाबी कार्रवाई के मूड में नहीं है.

दूसरी तरफ, अमेरिका के आर्थिक आंकड़े भी अब इस ओर इशारा कर रहे हैं कि फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा. मार्च में अमेरिका की रिटेल महंगाई दर अनुमान से ज्यादा आई, इससे ट्रेडर्स अब ये मान रहे हैं कि जून में रेट कट नहीं होगा, आगे भी होगा या नहीं, महंगाई के आंकड़े पर निर्भर करेगा. ब्याज दरें जब लंबे समय तक ऊंची बनी रहती हैं तो इससे सोने की कीमतों पर दबाव पड़ता है, क्योंकि निवेशक ज्यादा रिटर्न के लिए इक्विटी की ओर मुड़ जाते हैं.

लगातार 5 हफ्ते की तेजी पर ब्रेक

ज्यादा लंबे समय तक अगर ब्याज दरें ऊंची रहती हैं तो निवेशक के लिए बुलियन में अपॉर्च्यूटनिटी कॉस्ट भी बढ़ जाती है. यही वजह रही है कि कॉमेक्स पर सोने का जून वायदा 1% से ज्यादा टूटकर 2360 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है. इसके पहले कॉमेक्स गोल्ड लगातार 5 हफ्तों तक तेजी के साथ कारोबार करता रहा है, जो कि जनवरी 2023 के बाद सबसे लंबी वीकली तेजी रही है.

जरूर पढ़ें
1 Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के भाव बढ़े, कहां तक जाएंगी कीमतें, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
2 MCX Gold Silver rates today: सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ी; क्या है इस तेजी की वजह?
3 Gold Silver Rate Today: सोना इस साल अबतक 10,000 रुपये हुआ महंगा! चांदी फिर से 84,000 रुपये के पार
4 Gold Silver Rates Today: गुड़ी पड़वा के दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने के भाव, चांदी अब 1 लाख रुपये की ओर!