Brokerage View: इंडियन ऑयल, हैवेल्स इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

CLSA ने हैवेल्स इंडिया को डाउनग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक, REC, इंटरग्लोब एविएशन पर अपनी राय दी है.

Source: Envato

इंडियन ऑयल पर कोटक ने SELL रेटिंग के साथ 105 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, CLSA ने हैवेल्स इंडिया को डाउनग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक, REC, इंटरग्लोब एविएशन पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

REC पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 595 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट की अगले 3-4 सालों में 15-18% AUM ग्रोथ की गाइडेंस

  • ज्यादा ROE, ग्रोथ आउटलुक पॉजिटिव

  • -0.6% की Q4 क्रेडिट लागत पॉजिटिव

  • कंपनी को थर्मल कैपेक्स बढ़ने की उम्मीद

इंडियन ऑयल पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 105 रुपये

  • 37% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q4 का स्टैंडअलोन EBITDA ब्रोकरेज अनुमान से काफी कम

  • रिफाइनिंग में नुकसान की वजह से Ebitda अनुमान से कम

  • कोर रिफाइनिंग मार्जिन अनुमान से कम

  • कीमतों में कटौती की वजह से Q1FY25 कमजोर रहने की उम्मीद

हैवेल्स इंडिया पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,260 रुपये

  • 24% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • मार्जिन में सुधार की वजह से Q4 अर्निंग्स अनुमान से बेहतर

  • गर्मी में डिमांड मजबूत होने से करीबी अवधि का आउटलुक पॉजिटिव

  • FY25 में उम्मीद के मुताबिक रेवेन्यू ग्रोथ में तेजी की उम्मीद

  • बढ़ती इनपुट लागत और प्रतिस्पर्धा रूकावटें

हैवेल्स इंडिया पर CLSA की राय

  • हैवेल्स इंडिया को किया डाउनग्रेड

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,560 रुपये किया

  • 6.4% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग की

  • बेहतर मार्जिन की वजह से Q4 रिजल्ट अनुमान से ज्यादा

  • लागत में बचत और ज्यादा खपत की वजह से मार्जिन में सुधार

  • Lloyd के मार्जिन में सुधार, ग्रोथ 6% YoY

  • गर्मी के प्रोडक्ट्स में उछाल

इंडस टावर्स पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 450 रुपये

  • 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अनुमान के मुताबिक रेवेन्यू, EBITDA और PAT

  • उम्मीद से ज्यादा टावर्स जोड़े

  • वोडा आइडिया की फंडरेजिंग से इंडस टावर्स की ग्रोथ में मदद

कोटक महिंद्रा बैंक पर नुवामा की राय

  • कोटक महिंद्रा बैंक को किया डाउनग्रेड

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,530 रुपये

  • 5.8% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • हाल के बदलावों से ग्रोथ को होगा नुकसान

  • कम से कम 12–18 महीनों के लिए मुनाफे पर असर

  • RBI के प्रतिबंध से बैंक अपने प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ जाएगा

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 540 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • बेहतर नेट प्राइसिंग और इंवेंट्री बढ़ने से EBITDA 41% बढ़ा

  • Q4FY25 तक नई लिथियम फैसिलिटी के ऑपरेशंस शुरू होंगे

  • FY25E EPS में 4% की बढ़ोतरी, बेहतर मार्जिन वजह

सोना BLW पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 725 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 4QFY24 नतीजे अनुमान से बेहतर, मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ

  • इंडस्ट्री का ओवरऑल आउटलुक कमजोर

  • भारत का CV सेगमेंट और E2W सेगमेंट अनिश्चित्ता से भरा

कोटक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,040 रुपये

  • NEUTRAL रेटिंग

  • निवेशकों की मैनेजमेंट स्ट्रैटजी और बदलावों पर निगरानी

  • Manian के इस्तीफे के पीछे RBI का एक्शन वजह नहीं

  • उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत से कारोबारों में लाए बदलाव

  • अप्रैल 2014 से कॉरपोरेट की अगुवाई, प्राइवेट बैंकिंग के साथ इंवेस्टमेंट बैंकिंग को भी देखा

हैवेल्स इंडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,814 रुपये

  • 8.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • मार्जिन और PAT पर Q4FY24 नतीजे अनुमान से बेहतर, रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के मुताबिक

  • Lloyd मार्जिन में सुधार की वजह से ग्रोथ

  • Lloyd रेवेन्यू में 6% YoY ग्रोथ

  • ECD में मजबूत ग्रोथ

इंडियन ऑयल पर Emkay की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 180 रुपये किया

  • 6.5% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • मार्केटिंग सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा

  • चुनाव के बाद मार्केटिंग बिजनेस में सुधार होने की उम्मीद

  • FY25-26 EPS अनुमान में 2-3% बदलाव

इंटरग्लोब एविएशन पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,065 रुपये

  • 2% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • एयरबस ऑर्डर से भारत से दक्षिणी यूरोप, अमेरिका और EU से कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी

  • एयरपोर्ट इंफ्रा बढ़ाने से भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बनेगा

  • A321XLR एयरक्राफ्ट CY25 में आएगा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिति मजबूत करने में मिलेगी मदद

  • एयर इंडिया की स्थिति बेहतर होने से सेक्टर में मुकाबला बढ़ेगा

Also Read: इंडियन ऑयल की पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू जारी करने की योजना

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: जिंदल स्टील, वरुण बेवरेजेज और जोमैटो पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: एशियन पेंट्स, टाटा पावर और भारत पेट्रोलियम पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: गोदरेज कंज्यूमर, मेरिको और CG पावर पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: MRF, कोटक महिंद्रा बैंक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?