Brokerage View: गोदरेज कंज्यूमर, मेरिको और CG पावर पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

नुवामा ने मेरिको को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह कारट्रेड, CG पावर और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पर अपनी राय दी है.

Source: Pixabay

गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) पर एमके ने ADD रेटिंग के साथ 1,350 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, नुवामा ने मेरिको को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह कारट्रेड, CG पावर और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco) पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

मेरिको पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 610 रुपये किया

  • 14.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • प्राइस डिफ्लेशन से अनुमान के मुताबिक आंकड़े, वॉल्यूम में ग्रोथ ऑफसेट

  • FY25 में ट्रेजेक्ट्री में सुधार की उम्मीद

  • NPDs/ इनोवेशन्स पर लगातार फोकस और अंतरराष्ट्रीय बिजनेस में मजबूत ग्रोथ से ओवरऑल ग्रोथ की उम्मीद

MMFSL पर MOSL की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 325 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • एनुलाइज्ड क्रेडिट कॉस्ट ~1.4% पर रही

  • बेहतर फी इनकम से NIM में इजाफा

  • नया टारगेट प्राइस 1.8x FY26E BVPS पर बेस्ड

कारट्रेड पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 950 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • लागत पर नियंत्रण से बेहतर मार्जिन

  • कंज्यूमर/ क्लासिफाइड बिजनेस में EBITDA मार्जिन बढ़ा

CG पावर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 640 रुपये

  • 17.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 PAT अनुमान के मुताबिक

  • आम चुनाव के बाद इंडस्ट्रीयल्स में 15–16% मार्जिन की उम्मीद

  • मैनेजमेंट को रेलवे में FY25 में 40% YoY ग्रोथ की उम्मीद

गुजरात गैस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 450 रुपये

  • 17% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4Q से करीबी अवधि में अर्निंग्स पीक पर पहुंचने का संकेत

  • प्रोपेन प्राइसेज में गिरावट शुरू

  • कंपनी के लिए मार्जिन, वॉल्यूम और रेगुलेटरी रिस्क

ब्रिटानिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,000 रुपये किया

  • 18.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 में ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद

  • कीमतों में कटौती और ऑर्गनाइज्ड चैनल पर फोकस से ग्रोथ में मिलेगी मदद

  • कंपनी RTM 2.0 के जरिए डिस्ट्रीब्यूशन को आधुनिक बनाएगी

  • ग्रामीण बाजार में डिस्ट्रीब्यूशन में विस्तार

  • सेक्टर में हमारी टॉप पिक में से एक

गोदरेज कंज्यूमर पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,350 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • अनुमान के मुताबिक 6% की सेल्स ग्रोथ, 22.3% पर बेहतर मार्जिन

  • घरेलू बिजनेस परफॉर्मेंस अनुमान से कम

  • तीन साल के बाद बोर्ड ने 15 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

MMFSL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 290 रुपये

  • NEUTRAL रेटिंग

  • 24% YoY/5.7% QoQ की AUM ग्रोथ

  • FY25 गाइडेंस में कटौती

  • NIM में 25 बेसिस पॉइंट्स, क्रेडिट कॉस्ट में 25 बेसिस पॉइंट्स और ओपैक्स में 10 बेसिस पॉइंट्स पॉजिटिव डेल्टा की उम्मीद

MMFSL पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 280 रुपये

  • HOLD रेटिंग

  • मजबूत Q4FY24 PPOP, ऊंची कोर क्रेडिट कॉस्ट की वजह से PAT अनुमान से कम

  • NIM और फीस में बढ़ोतरी और क्रेडिट कॉस्ट में गिरावट

  • टारगेट वैल्यूएशन में कटौती

CG पावर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 640 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • Q4FY24 PAT अनुमान के मुताबिक

  • चुनाव के बाद मैनेजमेंट को नॉर्मलाइज्ड मार्जिन (15-16%) की उम्मीद

  • पावर और रेलवे ट्विन ग्रोथ इंजन, T&D कैपेसिटी और रेल ऑफरिंग का विस्तार

  • FY25E/26E EPS में 5/17% का इजाफा

मेरिको पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 640 रुपये किया

  • शेयर को अपग्रेड करके BUY रेटिंग की

  • रेवेन्यू, EBITDA ग्रोथ अनुमान के मुताबिक

  • घरेलू वॉल्यूम में 3% YoY की बढ़ोतरी, फ्लैट रेवेन्यू

  • FY26E EPS में 3.4% की बढ़ोतरी और टारगेट PE को 38x से बढ़ाकर 40x किया

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 675 रुपये

  • 4.3% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • नोवालिस का Q4FY24 एडजस्टेड EBITDA अनुमान से ज्यादा

  • नोवालिस की अमेरिका में मांग में सुधार जबकि यूरोप और एशिया दबाव में

  • ऑटो सेगमेंट में डिमांड मजबूत

  • ब्राजील में मजबूत डिमांड

  • वॉल्यूम रिकवरी की वजह से अपसाइड रिस्क

Also Read: गोदरेज फैमिली की नई पीढ़ी में कौन-कौन हैं, किनका क्‍या है रोल और आगे क्‍या होगा? पूरी कहानी

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: जिंदल स्टील, वरुण बेवरेजेज और जोमैटो पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: एशियन पेंट्स, टाटा पावर और भारत पेट्रोलियम पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: BSE, इंद्रप्रस्थ गैस और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: इंडियन ऑयल, हैवेल्स इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?