Brokerage View: MRF, कोटक महिंद्रा बैंक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

JPM ने कोटक महिंद्रा बैंक को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह एवेन्यू सुपरमार्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Canva

MRF पर मोतीलाल ओसवाल ने SELL रेटिंग के साथ 92,000 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, JPM ने कोटक महिंद्रा बैंक को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह एवेन्यू सुपरमार्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स और गोदरेज प्रॉपर्टीज पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

कोटक पर JPM की राय

  • कंपनी को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,070 रुपये

  • ओवरवेट रेटिंग

  • FY25/26 की ग्रोथ पर RBI के एक्शन का असर बेहद कम रहेगा

  • RBI के एक्शन का असर FY26 PBT पर 2% रहना चाहिए

  • अगले 2 साल में अर्निंग्स CAGR 16-17% की उम्मीद

कोटक पर नुवामा की राय

  • कंपनी की रेटिंग को Reduce पर बरकरार रखा

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,530 रुपये

  • कोर NIM में गिरावट, LCR डिपॉजिट 3% QoQ बढ़ा

  • CEO ने प्रतिबंधों पर तस्वीर साफ की

  • बैन से ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग, यील्ड्स, एसेट ग्रोथ पर कैसे असर होगा, ये साफ नहीं

कोटक बैंक पर जेफरीज की राय

  • कंपनी की रेटिंग को Hold पर बरकरार रखा

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1790 रुपये

  • स्लिपेज और क्रेडिट कॉस्ट सामान्य हो रही है

  • कोर मार्जिन में 5 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट, घटकर 5.3% पर पहुंचा

  • FY25/26 के लिए अनुमान में 2% की बढ़ोतरी

कोटक पर BERNSTEIN की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,650 रुपये

  • मार्केट परफॉर्म रेटिंग

  • बेहतर लोन ग्रोथ और अनसिक्योर्ड सेगमेंट्स में शिफ्ट जारी

  • मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ

  • NIM में 6 बेसिस पॉइंट्स QoQ का सुधार

  • एसेट क्वालिटी अच्छी बरकरार

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,821 रुपये

  • 4% अपसाइड के साथ होल्ड रेटिंग

  • ग्रॉस मार्जिन में 30bp YoY का सुधार

  • डीमार्ट रेडी का प्रदर्शन अच्छा, अब 23 शहरों में मौजूद

  • 41 स्टोर्स नए जुड़े

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,310 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • लार्ज फॉर्मेट स्टोर्स की हिस्सेदारी में सुधार पॉजिटिव ट्रेंड

  • बेहतर लागत और डिस्क्रिशनरी डिमांड में रिकवरी

MRF पर कोटक सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 87,000 रुपये

  • 32% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4QFY24 EBITDA अनुमान से 14% कम

  • FY2025-26E कंसोलिडेटेड EPS अनुमान में 6-10% की कटौती

  • आक्रामक प्राइसिंग, RM में बढ़ोतरी और EPR से मार्जिन पर होगा असर

गोदरेज प्रॉपर्टीज पर कोटक इंस्टीट्यूशनल सर्विसेज की राय

  • कंपनी की रेटिंग को Sell पर बरकरार रखा, 30.7% डाउनसाइड

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,780 रुपये

  • FY2024 के लिए रेवेन्यू और PAT गाइडेंस के मुताबिक

  • FY2025 गाइडेंस मजबूत, 20% प्री-सेल्स ग्रोथ की उम्मीद

  • कंपनी विखरोली जमीन के लिए डेवलपमेंट मैनेजर बनी रहेगी

  • सेटलमेंट के बाद गोदरेज और Boyce, गोदरेज ब्रैंड के बिना ऑपरेट करते रहेंगे

अंबुजा सीमेंट्स पर नोमूरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 19% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान से कम

  • Ebitda/t 840 रुपये/ टन, अनुमान से 10% कम

  • मैनेजमेंट के मुताबिक ग्रीन पावर से 100 रुपये/ टन की लागत बचेगी

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: जिंदल स्टील, वरुण बेवरेजेज और जोमैटो पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: एशियन पेंट्स, टाटा पावर और भारत पेट्रोलियम पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: वोडाफोन आइडिया, JSW एनर्जी और इंद्रप्रस्थ गैस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: इंडियन ऑयल, हैवेल्स इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?