Rozgar Mela 2023: PM मोदी ने 71,000 युवाओं को दिया अपॉइंटमेंट लेटर, कहा- रोजगार मेला से युवा होंगे सशक्त

रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर दिए.

Source: PIB/Twitter

Government Jobs: रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर है. देश के हजारों युवाओं को मंगलवार यानी 16 मई को सरकारी नौकरी मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए. ये लेटर देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत दी गई है.

PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये नियुक्ति पत्र बांटे हैं, इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधि​त भी किया.  

रोजगार मेला पर क्या बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान युवाओं से कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और देश के विकास में उनकी भागीदारी को मजबूत करने का प्रयास है. PM मोदी ने कहा कि ये युवाओं की कड़ी मेहनत और सफलता का प्र​तीक है . उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में सरकारी भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाने और नौकरी देने में केंद्र सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है.

इन विभागों में मिली नौकरी

देश भर के सरकारी विभागों में चयनित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर कर्मचारी भारतीय डाक सेवक, डाक निरीक्षक, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक, कॉन्स्टेबल, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, हेड कॉन्स्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य जैसे कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. 

जरूर पढ़ें
1 PM मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस और BJP को भेजा नोटिस
2 मोदी के मुरीद हुए जेमी डिमॉन, कहा- 'PM मोदी ने भारत के लिए अविश्वसनीय काम किया'