विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी की सैलरी हुई आधी, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

विप्रो के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर 2022 में उनकी सैलरी 18,19,022 डॉलर थी.

Source: LinkedIn@Rishad

दिग्गज भारतीय कंपनी विप्रो (Wipro) के कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) रिशद प्रेमजी की सैलरी वित्त वर्ष 2023 के लिए आधी कर दी गई है. कोरोना महामारी के बाद उनकी सैलरी में ये पहली कटौती है. हाल ही में US सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन (US SEC) में की गई एक फाइलिंग में ये जानकारी सामने आई है.

उन्होंने इस वर्ष कुल वार्षिक कंपनसेशन में 9,51,353 डॉलर कमाए हैं, जो उनके पिछले वर्ष की कमाई से करीब 50% (8,67,669 डॉलर) कम है. विप्रो बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर 2022 में उनकी सैलरी 18,19,022 डॉलर थी.

ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब US-SEC फाइलिंग के अनुसार, विप्रो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.16% घटकर 11,366.50 करोड़ रुपये रहा है. IT इंडस्ट्री के लिए चालू वित्त वर्ष भी निराशाजनक दिख रहा है और विश्लेषकों का अनुमान है कि पहली छमाही में 245 बिलियन डॉलर वाली भारतीय IT इंडस्ट्री की अर्निंग्स खराब रहेंगी.

पहले भी कर चुके हैं कटौती

कोरोना महामारी के बाद रिशद प्रेमजी की सैलरी में ये बड़ी कटौती देखी गई है. तब उनकी सैलरी में करीब 31% कटौती सामने आई थी. महामारी के दौर में रिशद ने अपना कमीशन छोड़ दिया था. कंपनी के फाउंडर और उनके पिता अजीम प्रेमजी ने भी वर्ष 2020 में में हुए प्रॉफिट में अपना कमीशन छोड़ा था. दोनों ने सैलरी में वैरिएबल कंपनसेशन भी नहीं लिया था.

विप्रो लिमिटेड की ओर से द्वारा US सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन को प्रस्तुत​ किए गए फॉर्म 20-F के अनुसार, उनकी सैलरी में 8,61,620 डॉलर वेतन और भत्ते के रूप में, 74,343 डॉलर लॉन्ग टर्म कंपनसेशन बेनिफिट्स के तौर पर और 15,390 डॉलर अन्य आय में शामिल है. रिशद प्रेमजी के कंपनसेशन में कैश बोनस (उनके निश्चित वेतन का हिस्सा) भी शामिल था, लेकिन वित्तीय वर्ष 2023 में उन्होंने कोई स्टॉक विकल्प नहीं लिया था.

2019 में अजीम प्रेमजी के बाद चेयरमैन बने थे रिशाद

विप्रो लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रिशद प्रेमजी का वर्तमान 5 वर्ष का कार्यकाल 30 जुलाई, 2024 को समाप्त होगा. रिशद ने 2007 में विप्रो जॉइन किया था और जुलाई 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से पहले यहां कई भूमिकाओं में काम किया.

उन्होंने विप्रो के बैंकिंग और वित्तीय सेवा व्यवसाय में एक महाप्रबंधक के रूप में शुरुआत की थी, फिर निवेशक संबंधों के प्रमुख बने और फिर विप्रो की रणनीति और M&A नेतृत्व किया.

विप्रो के मुख्य रणनीति अधिकारी (Chief Strategy Officer) के रूप में, रिशद ने विप्रो वेंचर्स की संकल्पना की थी. कंपनी के लिए निवेशक और सरकारी संबंधों के लिए भी जिम्मेदारी उन पर थी.

Also Read: Explainer: अमेरिका डिफॉल्ट हुआ तो क्या होगा; दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा असर?

जरूर पढ़ें
1 बिग बी और अनिल कपूर के बाद जैकी श्रॉफ पहुंचे दिल्‍ली हाईकोर्ट की शरण में, ये है पूरा मामला
2 EPF से रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा फंड? 15, 30 और 40 हजार की बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
3 कम नहीं हो रहीं Byju's की मुश्किलें, अब सेल्स कर्मचारियों को सिर्फ रेवेन्यू के बेसिस पर मिलेगी सैलरी
4 Brokerage View: विप्रो तिमाही नतीजों पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, HDFC बैंक का कितना दिया टारगेट प्राइस?
5 विप्रो GE हेल्थकेयर का 5 साल में ₹8,000 करोड़ के निवेश का ऐलान; मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग और R&D में लगेगा पैसा