AI में मोटी सैलरी के साथ नौकरियों की बरसात, TeamLease Digital ने जारी की रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, डेटा साइंटिस्ट और मशीन लर्निंग इंजीनियर्स जैसी पोजीशन पर सबसे ज्यादा वैकेंसी हैं.

Source : Canva

दुनिया भर से आ रही छंटनी की खबरों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) को लेकर भारत में एक अच्छी खबर सामने आई है. टेक स्टाफिंग फर्म टीमलीज डिजिटल (TeamLease Digital) की रिपोर्ट के मुताबिक देश में AI प्रोफेशनल्स के पास लाखों की सैलरी कमाने का मौका है. टीमलीज ने कुछ चुनिंदा इंडस्ट्रीज में AI की संभावनाओं को लेकर एक एनालिसिस किया है, जिसके आधार पर ये रिपोर्ट जारी की गई है.

दुनिया में AI की बढ़ती मांग भारत के जॉब मार्केट के लिए बड़ा मौका लेकर आ रही है. इस ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2023 तक के आंकड़ों को देखें, तो सिर्फ भारत में ही AI के क्षेत्र में 45,000 जॉब वैकेंसी हैं. इसमें डेटा साइंटिस्ट और मशीन लर्निंग इंजीनियर्स जैसी पोजीशन पर सबसे ज्यादा वैकेंसी हैं.

AI में क्रांति का ये दौर जॉब मार्केट में बड़ा बदलाव ला रहा है. इस क्षेत्र को उन प्रोफेशनल्स की जरूरत है जो AI टेक्नोलॉजी को डिजाइन, डेवलप और इम्प्लीमेंट कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी बात ये है कि भारत सरकार iCET ( India- US Initiative on Critical and Emerging Technology) के माध्यम से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश कर इस चुनौती का समाधान करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है.
सुनील चेमानकोटिल, CEO, टीमलीज डिजिटल

टीमलीज डिजिटल में चीफ बिजनेस ऑफिसर, शिव प्रसाद नंदूरी ने कहा, 'आज के तेजी से विकसित हो रहे जॉब मार्केट में AI ट्रांसफॉर्मेशन के साथ अपस्किलिंग करियर के ग्रोथ और रोजगार के लिए महत्वपूर्ण होता जा रहा है.

उन्होंने ये भी बताया कि अपस्किलिंग शुरू करने में कभी देर नहीं होती है और AI ट्रांसफॉर्मेशन में इन्वेस्टमेंट, लोगों के करियर के लिए लंबे समय तक फायदा दे सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फील्ड में शुरुआत में ही डेटा और ML इंजीनियर सालाना 14 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. जबकि डेटा आर्किटेक्ट 12 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. डेटाबेस एडमिन की सालाना तनख्वाह 12 लाख तक हो सकती है.

8 साल के अनुभव के बाद ये सैलरी 25 से 45 लाख के बीच भी पहुंच सकती हैं.

जरूर पढ़ें
1 भारत ने अलगाववादी पन्नू पर वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट को खारिज किया, अखबार ने रॉ प्रमुख पर लगाए थे सनसनीखेज आरोप
2 अमेरिका की आर्थिक ग्रोथ धीमी पड़ी; सभी अनुमानों से कम, महंगाई बढ़ी
3 भारत की आबादी ने चीन को किया पार, 24% लोगों की उम्र 14 साल से कम
4 इस साल 9.6% बढ़ेगी औसत सैलरी! इन सेक्टर्स के कर्मचारियों के अकाउंट में आएंगे सबसे ज्यादा पैसे