TCS के CEO राजेश गोपीनाथन का फेयरवेल लेटर, अनुभव को बताया 'सौभाग्य'

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के CEO राजेश गोपीनाथन ने अपने फेयरवेल लेटर में कंपनी में अपने अनुभव के बारे में बात की है.

Source: BQ Prime

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के CEO राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने फेयरवेल लेटर में कंपनी में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उसे 'सौभाग्य' बताया है. गोपीनाथन ने कर्मियों को भेजे एक लेटर में कहा कि इस हफ्ते TCS के साथ मेरा दो दशक का सफर खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं 31 मई 2023 को CEO और MD के तौर पर अपना पद छोड़ रहा हूं.

गोपीनाथन ने लिखा, 'बीते 6 साल में कंपनी का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है. ये समय हम सभी के लिए जबरदस्त ग्रोथ और बदलाव का रहा है.'

TCS के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेज किया: गोपीनाथन

16 मार्च को, कंपनी ने ऐलान किया था कि राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दे दिया है. कृति कृतिवासन को CEO-डेजिग्नेट बनाया गया.

राजेश गोपीनाथन ने फेयरवेल लेटर में लिखा कि 'इस दौरान हमने TCS के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेज किया है और कंपनी को डिजिटल सेवाओं में लीडर के तौर पर पेश किया है. हमने रणनीतिक तौर पर क्लाउड पर फोकस किया है और TCS को सभी तीन बड़े क्लाउड प्रोवाइडर्स के टॉप ग्लोबल पार्टनर के तौर पर उभरने में मदद की है.'

कंपनी के कर्मचारियों को दिया सफलता का श्रेय

गोपीनाथन ने कहा कि कंपनी की ग्रोथ उसके 6 लाख से ज्यादा स्टाफ के बिना मुमकिन नहीं थी. उन्होंने आगे लिखा, 'आज हमारे बिजनेस डेवलपमेंट और डिलीवरी मैनेजमेंट का करीब 30% हिस्सा महिलाएं हैं.

मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे पिछले 6 साल से TCS के संचालन का मौका मिला. साथ ही कोहली, राम और चंद्र की विरासत को आगे बढ़ाने का सौभाग्य मिला.
राजेश गोपीनाथन, CEO, TCS

गोपीनाथन ने उनसे पहले CEO रह चुके फकीर चंद कोहली, सुब्रमण्यन रामादोरई और नटराजन चंद्रशेखरन को याद किया.

गोपीनाथन ने लिखा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि TCS के सबसे अच्छे साल अभी आने बाकी हैं. मैं बाहर से आप सभी को प्रोत्साहित करने के लिए रहूंगा.'

उन्होंने CEO-डेजिग्नेट कृति कृतिवासन को शुभकामनाएं भी दी हैं.

Also Read: विप्रो में नहीं थम रहा इस्तीफों का दौर, दो टॉप लेवल अधिकारियों ने भी छोड़ी कंपनी

जरूर पढ़ें
1 'सिक लीव' पर गए क्रू मेंबर्स को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नौकरी से निकाला, कहा- 'सेवाएं तत्काल खत्म की जाती हैं'
2 बायजू में एक और विदाई! इंडिया CEO अर्जुन मोहन ने दिया इस्तीफा, रवींद्रन फिर संभालेंगे कमान
3 विस्तारा CEO ने लिखा कर्मचारियों को लेटर, कहा-बुरा दौर बीत चुका, आगे की तैयारियों में जुटे