'सिक लीव' पर गए क्रू मेंबर्स को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नौकरी से निकाला, कहा- 'सेवाएं तत्काल खत्म की जाती हैं'

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि करीब 25 लोगों को नौकरी से निकालने के लिए टर्मिनेशन लेटर भेजा गया है.

Source: NDTV

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने उन क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है, जिन्होंने मंगलवार की रात बीमारी का हवाला देते हुए छुट्टी ली थी, जिसकी वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 80 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा.

'आपकी सेवाएं तत्काल खत्म की जाती हैं'

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सिक लीव पर गए क्रू मेंबर्स को बुधवार को टर्मिनेशन लेटर भेजा है, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि करीब 25 लोगों को नौकरी से निकालने के लिए टर्मिनेशन लेटर भेजा गया है. लेटर में एयरलाइन ने लिखा कि आपका नाम 7 मई को रोस्टर में था, हालांकि आपने शेड्यूल टीम को आखिरी वक्त पर ये बताया कि आप बीमार हैं, और ठीक इसी वक्त कई और क्रू मेंबर्स ने भी बीमारी का हवाला देते हुए छुट्टी ली और अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे.

एयरलाइन ने कहा कि 'हमें आखिरी पलों में बड़ी संख्या में क्रू मेंबर्स के बीमार होने की सूचना मिली. ये साफ तौर पर बिना किसी उचित कारण के पहले से सोची समझी और ठोस अनुपस्थिति की ओर इशारा करता है.'

एयरलाइन ने टर्मिनेशन लेटर में लिखा - 'काम के लिए बीमार होने की सूचना देने का आपका ये काम एक सामान्य समझ के हिसाब से एक बेहद सख्त कदम है. उड़ान का संचालन न करना और कंपनी की सेवाओं को बाधित करना. ये न केवल लागू कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि आप पर लागू एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड कर्मचारी सेवा नियमों का भी उल्लंघन है.'

एयरलाइन आगे लिखती है 'कंपनी ने आपकी सेवाएं तत्काल ही खत्म करने का फैसला किया है. इसलिए अब आपको कंपनी का कर्मचारी नहीं माना जाएगा, और नियोक्ता के रूप में कंपनी का आपके प्रति कोई दायित्व नहीं होगा. साथ ही अब आपके पास कंपनी से संबंधित किसी भी आधिकारिक ई-मेल, सर्वर, दूसरे संचार, किसी भी और सभी जानकारी तक पहुंच नहीं होगी. और आप कंपनी की ओर से दी जा रही किसी भी कर्मचारी संबंधी फायदों के लिए पात्र नहीं होंगे.'

100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, 15,000 यात्री परेशान 

एयर इंडिया एक्सप्रेस के CEO आलोक सिंह के मुताबिक 100 से ज्यादा केबिन क्रू मेंबर्स मंगलवार की रात को अचानक ही बीमारी का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए. जिसकी वजह से एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई और स्थिति को संभालना एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए मुश्किल हो गया. PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना की वजह से 100 से ज्यादा एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट्स कैंसिल हुईं जिसका खामिजाया 15,000 से ज्यादा यात्रियों को उठाना पड़ा.

कोच्चि, कालीकट, दिल्ली और बेंगलुरु सहित कई एयर पोर्ट्स पर उड़ानें बाधित हुईं, कई खाड़ी देशों सहित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाएं भी प्रभावित हुई. अकेले दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक 14 उड़ानें रद्द कर दी गईं.

जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 'आज शाम 4 बजे तक ड्यूटी पर लौटो, नहीं तो....' एयर इंडिया एक्सप्रेस का क्रू मेंबर्स को अल्टीमेटम
3 सैलरी, मर्जर और भेदभाव...विस्तारा वाली स्क्रिप्ट, एयर इंडिया एक्सप्रेस में भी दोहराई गई
4 एयर इंडिया एक्सप्रेस के 300 क्रू मेंबर्स छुट्टी पर गए, कई फ्लाइट्स कैंसिल, सरकार ने मांगी रिपोर्ट