Amazon ने फिर किया छंटनी का ऐलान, इस बार 9,000 कर्मचारियों की छुट्टी

इसी साल जनवरी में कंपनी ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी.

Source: BQ Prime

अमेजॉन ने जानकारी दी है कि कंपनी ने और 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया है. 2023 में ये दूसरा मौका है जब कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है. पिछली बार जनवरी में अमेजॉन ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी.

ये होगी दूसरी सबसे बड़ी छंटनी

कंपनी ने जनवरी 2023 में 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. इसके बाद अब मार्च में फिर से 9,000 कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया है.

Also Read: अमेजन में 18,000 लोगों की होगी छंटनी, मुनाफा नहीं देने वाले कई बिजनेस को समेटा

किन सेक्टर में छंटनी करेगी कंपनी?

कंपनी के CEO एंडी जैजी ने स्टाफ को मेमो के जरिए बताया कि अमेजॉन वेब सर्विसेज, HR, एडवरटाइजिंग और ट्विच लाइवस्ट्रीमिंग सर्विस ग्रुप में नौकरियों की छंटनी की जाएगी.

क्यों हो रही है छंटनी?

आपको बता दें कि अमेजॉन ने कोविड के दौरान हजारों लोगों को नौकरी पर रखा. कोविड के दौरान कंपनी का कारोबार दिन दूनी, रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ा. लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर शांत होने के बाद कारोबार की रफ्तार में कमी आई और दुनिया फिर से सामान्य होकर चलने लगी. कंपनी को अपने बिजनेस को ठीक करने के लिए कर्मचारियो की छंटनी करनी पड़ रही है.

ये छंटनी के उसी सिलसिले की कड़ी है, जिसमें मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन सभी कंपनियों ने हाल ही में हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.

जरूर पढ़ें
1 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र
2 अब Tesla में होगी छंटनी, ग्लोबल लेवल पर 10% कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
3 जी एंटरटेनमेंट में होगी 15% कर्मचारियों की छंटनी, लिक्विडिटी की कमी से जूझ रही है कंपनी