विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल

एयरलाइन लेबर कमिश्नर के दखल के बाद निकाले गए कर्मचारियों को फिर बहाल करेगा. AI एक्सप्रेस ने छुट्टी पर गए सभी क्रू-मेंबर्स को तत्काल फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर जॉइन करने का निर्देश दिया है.

Source: Canva & Air India Express

एयर इंडिया एक्सप्रेस मैनेजमेंट और क्रू-मेंबर्स का विवाद सुलझ गया है. एयरलाइन मैनेजमेंट निकाले गए 25 क्रू-मेंबर्स को फिर से बहाल करने के लिए तैयार हो गया है. एयरलाइन ने ये फैसला चीफ लेबर कमिश्नर से चर्चा के बाद लिया है.

गुरुवार को लेबर कमिश्नर ने इस बारे में नोटिस भी जारी कर दिया है. इस नोटिस में कहा गया है कि चीफ लेबर कमिश्नर, लेबर यूनियन और एयर इंडिया एक्सप्रेस मैनेजमेंट के बीच चर्चा के बाद निकाले गए क्रू-मेंबर्स को बहाल करने पर सहमति बनी है. इन कर्मचारियों को 7 और 8 मई को निकाला गया था.

क्रू-मेंबर्स के मामले की समीक्षा भी होगी

एयरलाइन मैनेजमेंट इन क्रू-मेंबर्स के मामले की समीक्षा सर्विस के नियमों के मुताबिक करेगा. मैनेजमेंट और यूनियन ने विवाद के सभी मुद्दों को 28 मई से पहले बातचीत के जरिए सुलझाने का भी भरोसा दिया है.

मांग मनवाने के लिए समूह बनाकर छुट्टी ली

मंगलवार को करीब 300 क्रू मेंबर्स अचानक ही बीमारी का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए और अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था. इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की 80 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा, गुरुवार को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की करीब 76 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. इस अचानक आई मुश्किल से एयर इंडिया एक्सप्रेस का मैनेजमेंट और यात्री दोनों ही जूझ रहे हैं. फ्लाइट कैंसिलेशन और उड़ानों में देरी की वजह से करीब 15,000 यात्रियों को तकलीफ उठानी पड़ी है.

Also Read: 'आज शाम 4 बजे तक ड्यूटी पर लौटो, नहीं तो....' एयर इंडिया एक्सप्रेस का क्रू मेंबर्स को अल्टीमेटम

जरूर पढ़ें
1 'आज शाम 4 बजे तक ड्यूटी पर लौटो, नहीं तो....' एयर इंडिया एक्सप्रेस का क्रू मेंबर्स को अल्टीमेटम
2 'सिक लीव' पर गए क्रू मेंबर्स को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नौकरी से निकाला, कहा- 'सेवाएं तत्काल खत्म की जाती हैं'
3 सैलरी, मर्जर और भेदभाव...विस्तारा वाली स्क्रिप्ट, एयर इंडिया एक्सप्रेस में भी दोहराई गई