अदाणी पोर्ट्स ने FY24 में 420 MMT कार्गो हैंडल किया, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

Adani Ports शेयर 2.5% से ज्यादा चढ़कर 1,378.70 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

Source: Twitter/adanikaran

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) का शेयर सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में ये 1,378.70 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया.

कंपनी शेयरों में ये तेजी FY24 के कार्गो से जुड़े आंकड़े जारी करने के बाद आई है. कंपनी ने जानकारी दी कि FY24 में कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर 420 MMT का कार्गो हैंडल किया, जो कि सालाना आधार पर 24% का उछाल है. इसमें घरेलू पोर्ट्स पर कंपनी ने 408 MMT का कार्गो हैंडल किया.

मार्च में कंपनी ने 38 MMT का कार्गो हैंडल किया, जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है.

कंपनी ने FY24 की शुरुआत में 370-390 MMT कार्गो वॉल्यूम हैंडल करने का गाइडेंस दिया था, जबकि कंपनी ने इससे कहीं ज्यादा 420 MMT का कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया.

मुंद्रा पोर्ट ने 180 MMT, टूना ने 10 MMT, हजीरा ने 26 MMT, मोर्मुगांव ने 5 MMT, करईकल ने 12 MMT, एन्नोर ने 13 MMT, कट्टूपल्ली ने 12 MMT, कृष्णापट्टम ने 59 MMT और गंगावरम ने 37 MMT और धामरा ने 43 MMT कार्गो हैंडल किया.

जहां कंपनी को पहला 100 MMT वार्षिक कार्गो हासिल करने में 14 साल लगे, दूसरा और तीसरा 100 MMT 5 साल और 3 साल में हासिल हुआ है. सबसे ताजा 100 MMT का आंकड़ा 2 साल से भी कम समय में हासिल किया गया है
करण अदाणी, मैनेजिंग डायरेक्टर, APSEZ

अदाणी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी (Karan Adani) ने कहा कि इस साल APSEZ ने ऑपरेशनल आधार पर नए कीर्तिमान बनाए हैं. कंपनी के फ्लैगशिप पोर्ट मुंद्रा पोर्ट ने अक्टूबर महीने में 16 MMT का कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया.

इस साल, मुंद्रा के साथ ही हजीरा, कट्टूपल्ली और एन्नोर ने रिकॉर्ड वॉल्यूम हैंडल किया. देश का लगभग 44% समुद्री कार्गो APSEZ के पोर्ट से जाता है.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स पर ब्रोकरेज को भरोसा, गाइडेंस पूरा करने का अनुमान, बढ़ाया टारगेट प्राइस

Source: NSE
Source: NSE

सुबह 11:15 बजे तक कंपनी शेयर 2.5% से ज्यादा चढ़कर 1,378.70 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

फिलहाल. ये 2.57% चढ़कर 1,376.35 पर कारोबार कर रहा है.

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 Live: तीसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 60.2% वोटिंग
2 गाइडेंस के दम पर अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया, शेयर अब भी सिटी का 'टॉप पिक'
3 Adani Ports Q4 Results: मुनाफे में 77% का उछाल, आय भी 19% बढ़ी
4 अदाणी पोर्ट्स ने FY24 में रिकॉर्ड 420 मिलियन टन कार्गो हैंडल किया, दो साल से कम समय में 100 MMT का इजाफा