लंदन के साइंस म्यूजियम में अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी का उद्घाटन, गौतम अदाणी बोले- 2030 तक 45 GW रिन्युएबल एनर्जी पैदा करेंगे

गौतम अदाणी बोले- 'अदाणी ग्रीन एनर्जी के इस शानदार नई गैलरी का टाइटल स्पॉन्सर बनने पर हम बेहद गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं.'

Photo: Twitter/@gautamadani

लंदन के मशहूर साइंस म्यूजियम में 'एनर्जी रेवोल्यूशन: अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी' का उद्घाटन हो गया है. लोगों को संबोधित करते हुए ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, 'हम इस शानदार नई गैलरी के टाइटल स्पॉन्सर बनकर बेहद गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं.'

वहीं अदाणी ग्रुप द्वारा रिन्युएबल एनर्जी की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए गौतम अदाणी ने बताया कि अदाणी ग्रीन का लक्ष्य 2030 तक 45GW रिन्युएबल एनर्जी की क्षमता हासिल करने का है.

इस मौके पर गौतम अदाणी ने अपनी स्पीच में कहा, 'मैंने हमेशा से माना है कि हमारी जिंदगी एक बड़ी कहानी का हिस्सा है. ये वो कहानी है जो हमारे पुरखों की जानकारी को हमारे उस भविष्य से जोड़ती है, जिसे हम बनाना चाहते हैं. हमारे सभी कार्यों के दौरान, जब हम अपनी आने वाली नस्लों के सपनों को आकार दे रहे हों, तब हमें अपने पुरखों की बुद्धिमत्ता का सम्मान करना चाहिए.'

सपने देखने और बदलाव की चाहत के लिए प्रेरित करती है गैलरी: गौतम अदाणी

गौतम अदाणी ने कहा, 'म्यूजियम इसलिए खास होते हैं क्योंकि वे हमें प्रेरित करते हैं, हमें शिक्षा देते हैं. ये नई गैलरी महज स्वच्छ हवा, या फिर तेल और प्राकृतिक गैस से दूर जाने के मुद्दे से कहीं ज्यादा है. दरअसल ये उस बदलाव के बारे में जिसकी इस दुनिया को जरूरत है, ये उस क्रांति के बारे में है, जो इस वक्त ऊर्जा की दुनिया में हो रही है.'

उन्होंने कहा, 'ये गैलरी खास है क्योंकि ये हमें सोचने, सपना देखने और बदलाव की चाहत के लिए प्रेरित करती है. ये बताती है कि कैसे बेहतरी के लिए हमारी दुनिया, हमारी अर्थव्यवस्था और हमारी जिंदगी बदल सकती है.'

खावड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क की चर्चा

गौतम अदाणी ने स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में अदाणी ग्रुप द्वारा उठाए जा रहे कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि 'कंपनी गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क बना रही है, जिसकी क्षमता 30GW की होगी. ये बहुत ज्यादा बड़ा है, इसका क्षेत्रफल 538 वर्ग किलोमीटर है, जो पेरिस शहर से पांच गुना ज्यादा बड़ा है.'

उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 2030 तक 45 गीगावॉट क्षमता हासिल करने का लक्ष्य बनाया है. ये ऊर्जा की इतनी मात्रा होगी, जिससे इंग्लैंड के हर एक घर की एनर्जी सप्लाई की जा सके.

गैलरी की खासियत

एनर्जी रेवोल्यूशन को अवॉर्ड विजेता आर्किटेक्ट 'Unknown Works' ने डिजाइन किया है. इसकी सस्टेनेबल डिजाइन की खासियत ये है कि इसमें पुराने स्टोर के हिस्सों का उपयोग किया गया है. गैलरी के कार्बन फुटप्रिंट की खास मॉनिटरिंग की गई है, जहां तक संभव था रिसाइकिल किया गया एल्यूमीनियम इस्तेमाल किया गया है.

कंपनी द्वारा दायर की गई एक फाइलिंग के मुताबिक गैलरी के केंद्र में एक गतिमान मूर्ति है, जिसका नाम 'Only Breath' है. ये तकनीकी बदलाव को प्रेरित करने की प्रकृति की शक्ति को प्रदर्शित करती है.

फाइलिंग में आगे बताया गया है कि केंद्र से बाहर की तरफ प्लिंथ निकली हुई हैं, जो बदलाव के लिए जरूरी लो-कॉर्बन रिन्युएबल एनर्जी टेक्नोलॉजीज का प्रदर्शन करती हैं, जिसमें न्यूक्लियर, हाइड्रोजन, सोलर, विंड और टाइडल पावर जैसी टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

इसके साथ ऐतिहासिक इनोवेशंस की झांकियां भी हैं, जो हमें बताती हैं कि कैसे बड़ा बदलाव संभव है, साथ ही लो-कॉर्बन एनर्जी ट्रांजिशन के लिए जो तकनीक जरूरी हैं, उनमें से कई पहले से मौजूद हैं.

Also Read: गोपालपुर पोर्ट में 95% हिस्सेदारी खरीदेगी अदाणी पोर्ट्स, पूर्वी तट पर मजबूत होगी कंपनी की स्थिति

जरूर पढ़ें
1 गौतम अदाणी, राजेश अदाणी ने अदाणी पावर के 8,638 करोड़ रुपये के शेयर छुड़ाए
2 Lok Sabha Elections: गौतम अदाणी ने परिवार के साथ अहमदाबाद में डाला वोट, कहा- 'भारत का भविष्य गढ़ने के लिए डालें वोट'
3 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार