ADVERTISEMENT

AI के दम पर गूगल की अल्फाबेट बनी $2 ट्रिलियन कंपनी!

अल्फाबेट ने डिविडेंड का ऐलान किया है और $70 बिलियन का बायबैक प्रोग्राम भी रखा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:21 AM IST, 27 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गूगल (Google) की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) का मार्केट कैप $2 ट्रिलियन के आंकड़े को पार कर गया. ये अल्फाबेट के इतिहास में पहली बार है. कंपनी आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) में बड़ी खिलाड़ी है, जिसका फायदा तिमाही नतीजों में दिखाई दिया.

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 10% चढ़कर $171.95 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इससे कंपनी का मार्केट कैप $2.15 ट्रिलियन पर पहुंच गया. इस साल नैस्डेक 100 इंडेक्स में 5.3% का उछाल आया है और अल्फाबेट का शेयर 23% चढ़ चुका है.

कंपनी ने हाल ही में मार्च तिमाही नतीजे के आंकड़े जारी किए. कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग यूनिट (Cloud Computing Unit) के चलते कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा रहा. क्लाउड डिमांड में तेजी की बड़ी वजह AI है. अल्फाबेट ने डिविडेंड का ऐलान किया है और $70 बिलियन का बायबैक प्रोग्राम भी रखा है.

फीनिक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Phoenix Financial Service) के चीफ मार्केट एनालिस्ट वायने कॉफमैन (Wayne Kaufman) ने बताया, 'अल्फाबेट ने खुद को बहुत अच्छी तरह मैनेज किया है. कंपनी का फ्री कैश फ्लो अच्छा है और कंपनी के R&D बजट भी बेहतर है. जब तक कोई नहीं जानता कि कंपनी क्या AI प्रोडक्ट लेकर आएगी, तब तक सट्टा लगाने के लिए ये बढ़िया तरीका है'.

2021 में और इस महीने भी अल्फाबेट शेयर का मार्केट कैप $2 ट्रिलियन के आंकड़े के ऊपर गया था, लेकिन क्लोजिंग पहली बार आज हुई है. इसके अलावा, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, सऊदी अरामको और एनवीडिया कॉर्प ने इस आंकड़े को पार किया है. वहीं, अमेजॉन भी $2 ट्रिलियन के आंकड़े के नजदीक है.

$2 ट्रिलियन का रास्ता अपने आप में चुनौती भरा है. कंपनी शेयर में बहुत उतार-चढ़ाव है और इसके AI ऑफरिंग को लेकर बहुत आलोचना भी झेलनी पड़ रही है. कुछ हालिया रिपोर्ट की मानें, तो कुछ कंपनियों ने कई सालों तक टेक्नोलॉजी पर बेतहाशा पैसा खर्च करने के बाद इसकी तुलना OpenAI से कर दी है.

वॉल स्ट्रीट शेयर पर फिलहाल पॉजिटिव है और ब्लूमबर्ग के मुताबिक करीब 85% एनालिस्ट ने शेयर खरीदने की सलाह दी है. 2026 तक कंपनी की अर्निंग और रेवेन्यू, हर साल दोनों ही डबल डिजिट ग्रोथ में बढ़ने का अनुमान जताया है.

इसके साथ ही, शेयर इन टॉप 7 शेयरों की तुलना में सस्ता है. 10 साल के औसतन मल्टीपल के मुकाबले शेयर नैस्डेक 100 पर सस्ते में बिक रहा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT