ADVERTISEMENT

पद संभालते ही TCS के नए CEO कृतिवासन ने लिखी कर्मचारियों को चिट्ठी, कहा- 'कस्टमर रिलेशनशिप पर रहेगा खास फोकस'

नए CEO और MD के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद 'के कृतिवासन' ने TCS के कर्मियों के नाम पहला पत्र जारी किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:27 PM IST, 01 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की दिग्गज IT कंपनी TCS के CEO और MD के तौर पर गुरुवार को 'के कृतिवासन' (K Krithivasan) ने जिम्मेदारी संभाल ली है. उन्होंने राजेश गोपीनाथन की जगह ली है, जिन्होंने मार्च में पद छोड़ने का ऐलान किया था और 31 मई को 2023 को CEO और MD का पद छोड़ दिया.

नए CEO और MD के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद कृतिवासन ने TCS के कर्मियों के नाम पहला पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे आज से CEO और MD का पदभार ग्रहण करते हुए खुशी हो रही है.' पत्र में उन्होंने कंपनी की कोर वैल्यूज, नई भूमिका में अपने काम समेत कई विषयों पर अपनी बात रखी है.

TCS में मुझे बेहतरीन अवसर मिले

कृतिवासन ने पत्र में लिखा, '1989 में जब से मैं TCS में शामिल हुआ, तब से लगातार सीखने का दौर जारी है. मुझे डिस्ट्रीब्यूशन, सेल, बिजनेस मैनेजमेंट और कस्टमर मैनेजमेंट में कई नेतृत्व भूमिकाओं के जरिए हमारी कोर वैल्यूज को समझने और उनकी सराहना करने के बेहतरीन अवसर मिले हैं.'

'दोस्ती और रिश्ते मेरी ताकत'

CEO और MD कृतिवासन ने आगे लिखा, 'TCS में काम करते हुए मुझे आप में से कई लोगों के साथ काम करने का अवसर मिला है और मैंने लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती बनाई है, जिसे मैंने सबसे ज्यादा संजोकर रखा है. मुझे विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अपने कई प्रमुख ग्राहकों के साथ काम करने और उनसे गहरे संबंध बनाने का अवसर भी मिला है. मैं इन्हीं दोस्ती और रिश्तों के दम पर अपनी नई भूमिका में कदम रखता हूं.'

CEO के तौर पर इन बिं​दुओं पर फोकस

आगे उन्होंने लिखा, 'जैसे ही हम TCS के अगले चरण में कदम रखते हैं, हम ग्राहक संबंधों और डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित करते हुए उभरते हुए प्रमुख क्षेत्रों जैसे क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी, 5G, IOT, जेनरेटिव AI आदि में अपना निवेश जारी रखेंगे.

कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं निकट भविष्य में आपके साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मैं इस रोमांचक नई यात्रा की शुरुआत कर रहा हूं.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT