ADVERTISEMENT

TCS Work From Office: वर्क फ्रॉम ऑफिस नियम पर चेतावनी की खबरों के बाद TCS की सफाई

मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि TCS ने उन कर्मियों को मेमो भेजना शुरू कर दिया है, जो एक महीने में कम से कम 12 दिन ऑफिस नहीं आ रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीतुषार दीप सिंह
NDTV Profit हिंदी05:46 PM IST, 01 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की प्रमुख IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि कंपनी ने ऑफिस नीति (Work From Office) का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में TCS के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी, कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन ऑफिस से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन 'करियर या कंपनसेशन से कोई संबंध होने को लेकर' इसे लागू नहीं किया गया है.

कर्मियों को 'मेमो' भेजे जाने की रिपोर्ट का खंडन

मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि TCS ने उन कर्मियों को मेमो भेजना शुरू कर दिया है, जो एक महीने में कम से कम 12 दिन ऑफिस नहीं आ रहे हैं. रिपोर्ट में रोस्टर का पालन नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी. कंपनी ने ऐसी रिपोर्ट्स का खंडन किया है.

TCS के वातावरण का अनुभव करना अहम

कंपनी के प्रवक्ता ने इस बारे में NDTV को बताया, 'हम अपने वर्किंग प्लेस को गुलजार देखकर उत्साहित हैं और चाहते हैं कि हमारे सभी कर्मचारी उस जीवंत इकोसिस्टम का हिस्सा बनें. पिछले दो वर्षों में बड़ी संख्या में कर्मचारी TCS में शामिल हुए हैं.'

उन्होंने कहा, 'उनके लिए परस्पर सीखने, सहयोग करने, आगे बढ़ना और एक साथ एनजॉय करने, संगठन से जुड़ाव, बेहतर एकीकरण और सक्षम होने की मजबूत भावना डेवलप होने के लिए TCS के माहौल का अनुभव करना महत्वपूर्ण है.'

हफ्ते में कम से कम 3 दिन ऑफिस आएं कर्मी!

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'पिछले कई महीनों से हम भारत में अपने कर्मियों को ऑफिस लौटने और वर्क प्लेस पर हफ्ते में 3 दिन बिताने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसके अच्छे परिणाम मिले हैं और हमारे बहुत सारे सहकर्मी ऑफिस लौट आए हैं. हमारा उद्देश्य सभी सहयोगियों के साथ काम करना है.'

उन्होंने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि सभी सहयोगी 'हफ्ते में कम से कम 3 दिन' ऑफिस से काम करें और उसी दिशा में हम बढ़ रहे हैं. हालांकि अभी के लिए, हमने करियर या मुआवजे के संबंध में कोई संवाद या नियमों को अनिवार्य नहीं किया है.'

25% से ज्यादा कर्मी के लिए बाध्यता नहीं

कोरोना महामारी के दौर में जो हालात बने, उसके बाद TCS ने पिछले साल कहा था कि वो कर्मियों को घर से 100% काम करने की अनुमति नहीं देगी. इसने कर्मियों को ईमेल भेजकर उन्हें हफ्ते में तीन दिन ऑफिस से काम करने के लिए कहा था.

कंपनी ने नियम बनाया था कि कर्मियों को हर हफ्ते कम से कम 3 दिन यानी एक महीने में कम से कम 12 दिन ऑफिस से काम करना है. TCS मॉडल के अनुसार, कंपनी के 25% से अधिक कर्मचारियों को एक तय सीमा पर ऑफिस से काम करने की आवश्यकता नहीं होगी.

कंपनी ने पिछले साल कहा था कि रोस्टर सिस्टम, प्रोजेक्ट की जरूरतों पर आधारित होगा और जरूरत के अनुसार ही फ्रेशर्स और अनुभवी पेशेवरों को ऑफिस बुलाया जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT