ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Gautam Adani Interview: वो मौके जिन्होंने गौतम अदाणी को बना दिया देश का सबसे सफल कारोबारी

आप मोदी जी से कभी कोई पर्सनल हेल्प नहीं ले सकते हैं. आप उनसे सिर्फ देशहित की नीति के बारे में बात कर सकते हैं, क्या नीति बनाई जाए उसकी चर्चा कर सकते हैं: गौतम अदाणी
BQP Hindiविकास कुमार
11:36 PM IST, 07 Jan 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

एशिया के सबसे अमीर इंसान और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की सफलता का राज हर कोई जानना चाहता है. हर युवा कारोबारी वो फॉर्मूला खोजना चाहता है जिससे सफलता का वो मुकाम छुआ जा सके. खुद गौतम अदाणी ने बताया कि उनके कारोबारी जीवन में कौन से वो 3 मौके थे जब उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक मिला. इन 3 मौकों ने उनके कारोबार को नई ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया. इंडिया TV के चर्चित शो 'आप की अदालत' में गौतम अदाणी ने अपने कारोबारी सफर के हर पहलू पर दिल खोल कर जवाब दिए.

जब गौतम अदाणी से ये पूछा गया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब क्या उन्होंने गौतम अदाणी की मदद की? इस पर गौतम अदाणी का कहना था, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप मोदी जी से कभी कोई पर्सनल हेल्प नहीं ले सकते हैं. आप उनसे देशहित की नीति के बारे में बात कर सकते हैं. देश को आगे बढ़ाने के लिए क्या नीति बनाई जाए उसकी चर्चा कर सकते हैं. जब भी कोई नीति बनाई जाती है तो वो उतना ही सबके फायदे के लिए है जितना अदाणी ग्रुप के लिए."

अपने कारोबारी जीवन में मिली सफलता के बारे में बात करते हुए गौतम अदाणी ने कहा, "मुझे अपनी जिंदगी में कुछ बड़े ब्रेक मिले. पहला ब्रेक राजीव गांधी की सरकार ने दिया. इससे हमारी कंपनी ग्लोबल ट्रेडिंग हाउस बनी. दूसरा मौका आया जब नरसिम्हा राव जी की सरकार ने देश को औद्योगिकीकरण की नई दिशा दिखाई. इससे हमारी कंपनी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में कारोबार शुरू कर पाई. तीसरा मौका मुझे केशु भाई पटेल की सरकार में मिला. नरेंद्र मोदी जी की गुजरात में 12 साल की सरकार रही. मैं गर्व के साथ कह सकता हूं ये मेरे लिए एक अच्छा अनुभव था.

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अदाणी भारत के भविष्य को लेकर काफी पॉजिटिव दिखे. उनका कहना है, "भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. आजादी के बाद हमें $1 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने में 58 साल लगे. फिर $2 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने में हमें 12 साल और लगे और $3 ट्रिलियन तक पहुंचने में हमें 5 साल लगे. आज भारत इस स्थिति में है कि हम 2050 तक $30 ट्रिलियन से ज्यादा की इकोनॉमी बन सकते हैं. इकोनॉमी की इस ग्रोथ से विकास भी होगा और इससे रोजगार भी बढ़ेगा. भारत में जिस तरह की गवर्नेंस है आने वाले वर्षों में कोई भारत को रोक नहीं सकता है"

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT