ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Gautam Adani Interview: अदाणी ग्रुप के एसेट्स हमारे कर्जों से चार गुना ज्यादा, किसी का पैसा नहीं डूबेगा - गौतम अदाणी

पिछले 7-8 साल में, हमारे कर्जों में 11% की बढ़ोतरी हुई, जबकि हमारी इनकम में 24% की बढ़ोतरी हुई: गौतम अदाणी
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
12:32 AM IST, 08 Jan 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Adani Group's Chairman Gautam Adani) ने इंडिया TV के कार्यक्रम आप की अदालत में एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के कई सवालों के खुलकर जवाब दिए, इसमें एक आरोप था कि अदाणी ग्रुप के ऊपर बैंकों का भारी कर्ज है, अगर अदाणी ग्रुप का गुब्बारा फूटा तो कई बैंक डूब जाएंगे. साथ ही मोदी सरकार की तरफ से बैंकों को अदाणी ग्रुप को लोन देने के लिए कहा जाता है, इसका भी उन्होंने खुलकर जवाब दिया.

"किसी के कहने पर हमें लोन नहीं मिलता, रेटिंग से मिलता है"

रजत शर्मा ने गौतम अदाणी से पूछा कि राहुल गांधी आरोप लगाते हैं कि अदाणी ग्रुप को बैंकों में जमा आम आदमी के पैसों से 2 लाख करोड़ रुपये का लोन मिला, इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए इक्विटी और बैंक लोन की जरूरत होती है, जो कि आमतौर पर 40:60 का अनुपात होता है, यानी आप 40% पैसा डालते हो और 60% का लोन होता है. ये लोन रेटिंग के हिसाब से दिया जाता है.

अदाणी ग्रुप भारत में इकलौता ऐसा बिजनेस ग्रुप है जिसकी कंपनियों की रेटिंग्स भारत की सॉवरेन रेटिंग के समान है. इंडिपेंडेंट रेटिंग एजेंसियां रेटिंग देने से पहले पूरा फाइनेंशियल एनालिसिस करती हैं, और इस रेटिंग के आधार पर ही बैंक लोन देते हैं, किसी के कहने पर लोन नहीं देती हैं- गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप

"हमारा मुनाफा हमारे कर्जों से कहीं ज्यादा"

गौतम अदाणी ने कहा बताया कि हमारा ग्रुप इतना अनुशासित है कि हमारे 25 साल के इतिहास में हमने लोन का पेमेंट करने में क दिन की भी देरी नहीं की है. 2013 के बाद, हम भारतीय बैंकों से 80% लोन लेते थे, और आज ये 35% हो गया है. इसके बाद हम ग्लोबल रेटिंग के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार चले गए. ग्लोबल मार्केट किसी के कहने या बोलने से लोन नहीं मिलता है, वो रेटिंग और गवर्नेंस के हिसाब से ही देते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाना कि मोदी सरकार ने बैंकों से लोन देने के लिए कहा है, बिल्कुल बेबुनियाद है. ऐसे आरोप राजनीतिक मजबूरियों की वजह से लगाए जाते हैं, लेकिन ये कर्ज लेने वाले और कर्ज देने वालों के बीच का मामला है. इसे लेकर हम दोनों के बीच कोई दिक्कत नहीं हुई, पिछले 7-8 साल में,हमारे कर्जों में 11% की बढ़ोतरी हुई, जबकि हमारी इनकम में 24% की बढ़ोतरी हुई. यह हमारे मुनाफे की वजह से ही हुआ है कि हमारी रेटिंग में सुधार हुआ है. आज हमारा मुनाफा हमारे उधार से कहीं ज्यादा है.”

क्या होगा अगर अदाणी का गुब्बारा फूट गया?

जब कार्यक्रम के दौरान गौतम अदाणी से पूछा गया कि अगर अदाणी का गुब्बारा फट गया, तो कई बैंक डूब जाएंगे, गौतम अदाणी ने जवाब दिया - ये कुछ आलोचकों की यह इच्छा हो सकती है, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि अदाणी ग्रुप के एसेट्स हमारे कर्जों से तीन से चार गुना ज्यादा है. किसी का पैसा असुरक्षित नहीं है.” रजत शर्मा ने पूछा कि क्या होगा अगर गुब्बारा फूट गया, अदाणी ने जवाब दिया: "इंडिया जब तक आगे बढ़ता रहेगा, ये गुब्बारा आगे चलता रहेगा."

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT