US Banking crisis के बाद ग्लोबल बाजारों में जो डर का माहौल है, उसने सोने की चमक बढ़ा दी है. सोमवार को MCX पर पहली बार सोने का भाव 60,000 के भी पार चला गया. MCX गोल्ड का अप्रैल वायदा 1 हजार रुपये से ज्यादा के उछाल के साथ 60455 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा.
जरूर पढ़ें
1 Gold Silver Rate Today: सोना इस साल अबतक 10,000 रुपये हुआ महंगा! चांदी फिर से 84,000 रुपये के पार
2 Gold Silver Rate Today: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी पहली बार 84,000 रुपये के पार
3 Gold Silver Rates Today: गुड़ी पड़वा के दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने के भाव, चांदी अब 1 लाख रुपये की ओर!
4 Gold Price at New High: नई ऊंचाई पर सोने के दाम! पहली बार 71,000 रुपये के पार, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?