JNK India Ltd का IPO आज से खुल गया है और निवेशक इसमें 25 अप्रैल तक पैसा लगा सकते हैं. ₹650 करोड़ के IPO में ₹300 करोड़ का फ्रेश इश्यू है. रिफाइनरी (Refinery) के फील्ड में काम करने वाली कंपनी अगर आप पैसा लगाने वाले हैं तो कंपनी के मैनेजमेंट से कंपनी का बिजनेस मॉडल जान लीजिए. जानिए क्या करती है कंपनी और फंड से जुटाया पैसा कहां खर्च करने वाली है.
जरूर पढ़ें
1 IPO Listing: JNK इंडिया का शानदार आगाज, 49% प्रीमियम के साथ 621 रुपये पर लिस्ट
2 JNK India का IPO खुला, निवेश से पहले जानें ये जरूरी जानकारी