JNK India का IPO खुला, निवेश से पहले जानें ये जरूरी जानकारी

JNK India IPO: IIFL सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. कंपनी के शेयर्स NSE और BSE दोनों पर ही लिस्ट होंगे.

Source: Canva

JNK इंडिया का IPO आज से खुल गया है. इस IPO के जरिए 649.5 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. IPO का प्राइस बैंड 395-415 रुपये रखा गया है.

IPO में 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और बाकी ऑफर फॉर सेल (OFS) है. OFS के तहत मैस्कॉट कैपिटल, गौतम रामपल्ली, मिलिंद जोशी और JNK ग्लोबल OFS में अपने शेयर्स बेचेंगे.

IIFL सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. कंपनी के शेयर्स NSE और BSE दोनों पर ही लिस्ट होंगे.

इश्यू से जुड़ी अहम जानकारी

  • इश्यू खुला: 23 अप्रैल

  • इश्यू बंद: 25 अप्रैल

  • इश्यू प्राइस: 395-415 रुपये

  • इश्यू साइज: 649.5 करोड़ रुपये

  • फ्रेश इश्यू: 300 करोड़ रुपये

  • OFS: 349.5 करोड़ रुपये

  • लिस्टिंग: BSE और NSE

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

जुटाए गए पैसों में से 262.7 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट को पूरा करने और नए प्रोजेक्ट की नीलामी में लगने वाले वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

बाकी पैसे का इस्तेमाल दूसरे जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

कंपनी का बिजनेस

कंपनी Process-fired heaters, रिफॉर्मर्स और क्रैकिंग फर्नेस का निर्माण करती है, जिनका इस्तेमाल तेल और गैस रिफाइनरी, पेट्रोकैमिकल और फर्टिलाइजर इंडस्ट्री जैसे उद्योगों में होता है.

कंपनी ने आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में अपने प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कंपनी नाइजीरिया और मैक्सिको में प्रोजेक्ट ले चुकी है.

31 दिसंबर 2023 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 845 करोड़ रुपये की थी, जिसमें से 729.2 करोड़ रुपये (86.29%) का ऑर्डर भारतीय बाजार से था. जबकि ओवरसीज मार्केट की हिस्सेदारी 13.71% है.

Also Read: FY24 में इन IPOs ने दिया सबसे धमाकेदार रिटर्न, देखें टॉप 10 की लिस्ट

जरूर पढ़ें
1 इस हफ्ते IPO ही IPO; 7 नए इश्यू खुलेंगे, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट
2 विराट-अनुष्का निवेशित कंपनी Go Digit लाएगी IPO, आप करेंगे इन्वेस्ट?
3 Indegene Ltd. IPO: पहले दिन पुरा भरा इश्यू, क्या आपको पैसे लगाने चाहिए?
4 इंडिजीन IPO का प्राइस बैंड 430-452 रुपये तय, 6 मई को खुलेगा इश्यू