देश और दुनिया में सोने का भाव (gold rate) नए रिकॉर्ड हाई (new record high) बना रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि ये तेजी कब तक जारी रहेगी. इस पर रिसर्च कंपनी सिटी (Citi on Gold) का मानना है कि अगले 6-18 महीने तक तो सोने के भाव की ये रफ्तार बरकरार रहने वाली है और ये $3,000/आउंस पर भी पहुंच सकता है. इस बुलिश रवैये के पीछे क्या है वजह?
जरूर पढ़ें
1 MCX Gold Silver rates today: सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ी; क्या है इस तेजी की वजह?