वर्ल्‍ड हैप्‍पीनेस डे (World Happiness Day) पर जारी संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भी फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है, जो 7 साल से टॉप पर काबिज है. डेनमार्क और आइसलैंड दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. भारत (India) पिछले साल की तरह 126वें नंबर पर है. अफगानिस्‍तान का हाल सबसे बुरा है. जानिए बाकी देशों का हाल.
जरूर पढ़ें
1 India Services PMI मार्च में रिकॉर्ड 61.2 पर पहुंचा, महंगी होती सर्विस के बावजूद अंतरराष्ट्रीय मांग में उछाल जारी
2 TB in India: खुले में थूकने की आदत से देश में बढ़े टीबी के मरीज! दुनिया के 27% पेशेंट भारत में
3 देश के कुल बेरोजगारों में 83% युवा, पढ़े-लिखे बेरोजगार भी बढ़े! क्‍या हैं उपाय?