Bypoll Election 2023: पंजाब की 1 लोकसभा सीट और UP, ओडिशा, मेघालय की 4 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी

पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हो गई थी.

Source: Twitter/Reuters/Canva

Bypoll Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अलावा देश की 5 अन्य सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के अलावा 3 राज्यों की 4 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जहां वोटिंग जारी है. जिन 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लए वोटिंग हो रही है, उनमें उत्तर प्रदेश की स्‍वार और छानवे, ओडिशा की झारसुगुडा और मेघालय की सोहियोंग सीट शामिल है.

जिन 5 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से 3 सीटें, जनप्रतिनिधि के निधन के चलते खाली हो गई थी, 1 सीट पर चुनाव के दौरान प्रत्याशी के निधन के चलते तो 1 सीट पर विधायकी रद्द होने के चलते उपचुनाव की नौबत आई. इन सभी सीटों पर बुधवार सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है.

आइए इन सीटों के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं.

जालंधर में संतोख सिंह की पत्नी लड़ रहीं चुनाव

पंजाब की जालंधर सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हो गई थी. इसी साल जनवरी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से संतोख सिंह का निधन हो गया था. इस सीट पर उनकी पत्नी करमजीत कौर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस छोड़ BJP में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू मैदान में हैं. वहीं दलित सिख इंदर इकबाल सिंह अटवाल भी मैदान में हैं. यहां BJP, कांग्रेस, आप और शिरोमणि अकाली दल के बीच चौको​णीय मुकाबला है.

UP में स्‍वार और छानवे सीट पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों पर मुख्य मुकाबला BJP और समाजवादी पार्टी के बीच है. हालांकि मैदान में कांग्रेस भी है. समाजवादी पार्टी (SP) के सीनियर लीडर आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां को एक मामले में सजा के चलते उनकी सदस्यता चली जाने के बाद स्‍वार सीट खाली हो गई है. स्वार से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. SP से अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) से शफीक अहमद अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं.

UP की छानबे सीट BJP की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के MLA राहुल कोल के निधन से खाली हो गई है, जहां पार्टी ने राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को, जबकि कांग्रेस ने अजय कुमार को मैदान में उतारा है. यहां कुल 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

ओडिशा और मेघालय में भी उपचुनाव

ओडिशा में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की इसी साल 29 जनवरी को हत्या कर दी गई थी. वो झारसुगुडा विधानसभा सीट से विधायक थे. ऐसे में यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी. यहां से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला नब किशोर दास की बेटी दीपाली (BJD), तांकाधर त्रिपाठी (BJP) और तरुण पांडेय (कांग्रेस) के बीच है. सभी प्रत्याशी पहली बार चुनावी मैदान में हैं.

वहीं दूसरी ओर मेघालय की सोहियोंग सीट पर विधानसभा चुनाव के दौरान UDP के उम्मीदवार HDR लिंगदोह का निधन हो गया था. ऐसे में यहां उपचुनाव की नौबत आई.

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: 7 मई को तीसरे चरण का मतदान; 392 करोड़पति, 244 दागी मैदान में, जानें जरूरी जानकारी
2 Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन
3 Lok Sabha Elections 2024: 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान; 88 सीटों पर वोटिंग, राहुल गांधी समेत मैदान में ये दिग्गज