Arvind Kejriwal का जेल से संदेश, कहा कोई भी ताकत उन्हें बहुत देर तक जेल में नहीं रख सकती

Arvind Kejriwal की इस चिट्ठी को पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने पढ़ा. कहा, शुक्रवार को मुझे गिरफ्तार कर लिया गया, ये गिरफ्तारी किसी तरह से अचंभित नहीं करती.

Source: Twitter/ArvindKejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अब जेल में हैं. दिल्ली की लोअर कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में रखा है.

इस बीच अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं, दिल्ली के लोगों और अपने शुभचिंतकों के लिए चिट्ठी लिखी, जिसे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने पढ़ा है.

अरविंद केजरीवाल ने लिखा,

कल मुझे गिरफ्तार कर लिया गया. मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मेरे जीवन का हर पल देश के लिए समर्पित है.

मेरा जीवन संघर्षों में बीता है और आगे भी संघर्ष लिखे हैं. इसलिए ये गिरफ्तारी मुझे किसी तरह से अचंभित नहीं करती.

भारत के अंदर और बाहर तमाम ऐसी शक्तियां हैं, जो हमारे देश को कमजोर कर रही हैं. ऐसी शक्तियों को हमें पहचानना है और हराना है. इसके साथ ही देश में कई ऐसी ताकतें भी हैं, जो देशभक्त हैं. हमें इन ताकतों को बढ़ाना है.

दिल्ली की महिलाएं सोच रही हैं कि उनको हर महीने जो 1,000 रुपये मिलते थे, वो आगे भी मिलने जारी रहेंगे क्या. मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं जल्दी बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा.

आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरा कहना है कि मेरे जेल में होने के चलते समाजसेवा और लोकसेवा का काम नहीं रुकना चाहिए. इसके साथ ही, BJP के लोगों से इस वजह से नफरत नहीं करनी है.

पूरा वीडियो यहां देखें:

जरूर पढ़ें
1 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत
2 दिल्ली CM केजरीवाल को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को
3 केजरीवाल ने ED अरेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका क्यों ली वापस?
4 दिल्‍ली के CM केजरीवाल गिरफ्तार, शराब नीति केस में पूछताछ के बाद ED ने किया अरेस्‍ट