NDTV Exclusive: इस बार लोकसभा चुनाव अर्थमेटिक नहीं, केमेस्ट्री है, मोदी 360 डिग्री ब्रैंड हैं- देवेंद्र फडणवीस

Battleground Maharashtra: लोकसभा चुनाव पर NDTV नेटवर्क की खास पेशकश Battleground 2024 में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार PM मोदी के ब्रैंड और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुंबई मेट्रो सहित सभी प्रोजेक्ट वक्त पर पूरे होंगे.

NDTV

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) के साथ खास बातचीत में कहा कि महाराष्‍ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 360 डिग्री ब्रैंड हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर समाज कल्‍याण सभी योजनाओं पर उनकी छाप है.समाज के गरीब से गरीब तबके को PM मोदी पर पूरा भरोसा, यही हमारी ताकत है और इसी ताकत के सहारे महाराष्ट्र में पार्टी और NDA चुनाव में जीत हासिल करेगी.

लोकसभा की 80% सीटों पर सहमति

देवेंद्र फडणवीस ने इस खास बातचीत में महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर सभी विवादों को विराम दे दिया. उन्होंने कहा कि राज्य की 48 सीटों में से 80% सीटों पर सहमति बन गई है, बाकी 20% पर भी जल्द आम सहमति बना ली जाएगी.

फडणवीस ने ये भी कहा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इस साल आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में BJP अपने सहयोगी शिवसेना और NCP के साथ ही चुनाव लड़ेगी. यही नहीं एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री होंगे.

इंफ्रा पर खास ध्यान

इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसा विषय था जिस पर फडणवीस खुल कर बोले. उन्होंने कहा कि मुंबई MMR में सरकार 375 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क प्‍लान किया है. इससे पूरे शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कहीं भी आ-जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने नागपुर और पुणे मेट्रो का काम हमने रिकॉर्ड समय में पूरा किया.

ढाई साल में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि बुलेट ट्रेन का काम बुलेट की रफ्तार से शुरू किया जा रहा है और अगले ढाई साल में ये पूरा हो जाएगा. इस मुद्दे पर भी वो उद्धव सरकार पर बरसे और बताया कि कैसे उनकी सरकार ने इसका काम रोका.

धारावी में नया शहर बनेगा

धारावी पुनर्वास पर पूछे सवाल में उन्होंने कहा कि पिछले 40 साल से सब इसकी बात करते थे, लेकिन कोई कुछ कर नहीं पाया. उनकी सरकार ने धारावी की समस्‍याओं पर बारीकी से ध्‍यान दिया. सरकार ने तय किया कि लोगों को धारावी से बिना हटाए, वहीं घर बना कर देना होगा. इसके लिए सरकार ने रेलवे की जमीन खरीदी गई ताकि लोगों को वहां शिफ्ट करके धारावी में नया शहर बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि ये पुनर्वास प्रोजेक्ट भी समय पर पूरा होगा.

रेसकोर्स पर हराभरा सेंट्रल पार्क बनेगा

मुंबई के लोगों के लिए रेसकोर्स का मुद्दा बहुत गर्म है. बहुत से लोगों को लगता है कि सरकार यहां थीम पार्क के नाम पर कंक्रीट का स्ट्रक्चर खड़ा कर देगी. मगर फडणवीस ने इन आशंकाओं को निराधार बताया और कहा कि सरकार यहां बड़ा सेंट्रल पार्क बनाएगी. इसे पहले से ज्यादा हराभरा बनाया जाएगा और कोई कंक्रीट वर्क नहीं होगा.

उद्धव ठाकरे से नाता पूरी तरह खत्म

उन्होंने उद्धव ठाकरे पर भी स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि अब उनके साथ जाने या उनको साथ लाने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि उद्धव ने CAA का विरोध करके बता दिया है कि वो हिंदुत्व के विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि आज उद्धव के विचारों को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो बाला साहेब के पदचिन्हों पर चल रहे हैं.

फडणवीस ने राज ठाकरे के साथ गठबंधन पर भी स्थिति साफ की उन्होंने कहा कि राज ठाकरे भी BJP की तरह क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अस्तिमा की बात करते हैं. यही नहीं हिंदुत्व पर भी उनके विचार BJP के साथ मेल खाते हैं, ऐसे में उनसे कोई विरोध नहीं है. उन्होंने ये भी साफ किया कि अभी राज ठाकरे से गठबंधन करने की कोई बातचीत नहीं चल रही है.

ED नहीं काम के दम पर चुनाव जीतेंगे

देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा कि सरकार को चुनाव जीतने के लिए ED की जरूरत नहीं है. सरकार अपने काम के भरोसे चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. उन्होने कहा कि ED आज सी संस्था नहीं है. उसे कांग्रेस ने बनाया है और ये भ्रष्टाचार के विरुद्ध काम करती है.

BJP चुनावों से काला धन खत्म करना चाहती है

देवेंद्र फडणवीस ने इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर कोई खास टिप्पणी से इनकार किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर काम कर रहा है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि BJP हमेशा से चाहती है कि चुनाव पर काले धन का प्रभाव दूर हो जाए और उसी के लिए इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड की व्यवस्था की गई थी.

Also Read: BJP ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर सहित कई दिग्गजों के नाम घोषित

जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: एग्रीकल्चर पर बोझ कम हो, इसलिए वैल्यू एड इंडस्ट्री को बढ़ाना जरूरी, प्रधानमंत्री ने विस्‍तार से समझाया
2 PM Modi NDTV Exclusive: 25 साल के गवर्नेंस की नीति लाएगी सरकार, 125 दिन तक का एजेंडा तैयार: PM मोदी
3 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'...NDTV से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले अमित शाह
4 Berkshire Annual Meet 2024: AI के खतरे से लेकर भारत में बनते निवेश, मार्केट आउटलुक और एप्पल तक, वॉरेन बफे ने क्या कहा
5 एक न्यूज चैनल के लिए संतुलित नजरिया सबसे जरूरी: देवेंद्र फडणवीस