March Trade Data: आर्थिक मोर्चे पर खुशखबरी! व्यापार घाटा 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

मार्च 2024 महीने के लिए व्यापार घाटा $15.6 बिलियन दर्ज किया गया. फरवरी में ये $18.7 बिलियन रहा था.

Source: Unsplash

भारत का मर्चेंडाइज व्यापार घाटा (Merchandise Trade Deficit) घटकर 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. मार्च 2024 में देश का व्यापार घाटा कम होकर 15.6 बिलियन डॉलर दर्ज किया गया. फरवरी में ये 18.7 बिलियन डॉलर रहा था. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने इसके आंकड़े जारी किए.

  • मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 0.67% घटकर $41.68 बिलियन रहा

  • मर्चेंडाइज इंपोर्ट 5.98% घटकर $57.28 बिलियन रहा

  • सर्विसेज एक्सपोर्ट 6.25% घटकर $28.54 बिलियन रहा

  • सर्विसेज इंपोर्ट 6.57% घटकर $15.84 बिलियन रहा

  • कुल व्यापार घाटा घटकर $15.60 बिलियन रहा

ये साल काफी चुनौती भरा रहा: बर्थवाल

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल (Sunil Barthwal) ने बताया कि व्यापार के नजरिए से ये साल काफी चुनौती भरा रहा. उन्होंने कहा कि हमने सभी चुनौतियों का सामना किया. हमने मर्चेंडाइज ट्रेड और सर्विसेज, दोनों ही आंकड़ों में बीते साल से बेहतर परफॉर्मेंस किया है. बर्थवाल ने कहा, सालाना आधार पर व्यापार घाटे में 35.77% की गिरावट आई है.

जैसे-जैसे विश्व स्तर पर व्यापार बढ़ेगा, हमारे यहां भी उसका असर नजर आएगा. हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हुए हैं. बता दें कि 2024 के लिए विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation) ने ग्लोबल ट्रेड में 2.6% की बढ़ोतरी का अनुमान जताया था.

बर्थवाल ने कहा कि सर्विसेज के आंकड़ों में इस साल रिकॉर्ड आंकड़े रहे हैं.

भारत-UK FTA पर बात जारी

बर्थवाल ने कहा कि भारत और युनाइटेड किंगडम (UK) में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर बातचीत चल रही है. इस मामले पर अगली मीटिंग मई/जून में हो सकती है.

Also Read: February Trade Data: व्यापार घाटा बढ़कर $18.71 बिलियन, वाणिज्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ
3 KKR का भारत में बड़ा दांव, खपत और निजी निवेश बढ़ने की जताई उम्मीद
4 WPI March Data: थोक महंगाई ने बढ़ाई चिंता, मार्च में बढ़कर 0.53% पर पहुंची