March Manufacturing PMI: मार्च में मैन्युफैक्चरिंग PMI 59.2 पर, फरवरी 2008 के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

फरवरी 2024 के लिए फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI 56.9 पर रही थी.

Source: Canva

S&P ग्लोबल (S&P Global) ने मार्च महीने के लिए मैन्युफैक्चरिंग PMI आंकड़े जारी किए. HSBC फ्लैश इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI मार्च महीने में 59.2 पर रही, जो कि फरवरी 2008 के बाद का उच्चतम स्तर है. फरवरी 2024 के लिए फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI 56.9 पर रही थी.

मार्च में सर्विसेज PMI 60.3 पर रही. फरवरी में ये 60.6 पर रही थी.

वहीं, मार्च में कंपोजिट PMI 61.3 पर रही. फरवरी में ये 60.6 पर रही थी.

Source: S&P Global
Source: S&P Global

प्राइवेट सेक्टर में शानदार आउटपुट

HSBC फ्लैश इंडिया PMI डेटा पर नजर डालें तो प्राइवेट सेक्टर आउटपुट जुलाई 2023 के 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. गुड्स के प्रोडक्शन में काफी तेजी नजर आ रही है.

फरवरी की तरह मार्च के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स की बिजनेस एक्टिविटी में तेजी रही. अक्टूबर 2020 के बाद ये उच्चतम स्तर पर रही थी.

सर्वे में भाग लेने वालों के मुताबिक, कंज्यूमर खपत में तेजी, टेक्नोलॉजी में इन्वेस्टमेंट और मार्केट की स्थिति पॉजिटिव, सेल्स में तेजी के चलते ये इस ऊंचाई पर पहुंची.

कंपोजिट लेवल पर देखें तो मार्च में बिजनेस इनटेक में लगातार 32वें महीने में तेजी रही. आउटपुट, गुड्स प्रोड्यूसर्स के चलते बिक्री में तेजी रही.

Also Read: भारत की मैन्युफैक्चरिंग PMI फरवरी में 5 महीने में सबसे तेजी से बढ़ी

जरूर पढ़ें
1 CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई
2 Services PMI April: हल्की सुस्ती, लेकिन अभी भी 14 साल के उच्चतम स्तरों पर
3 INDIA Manufacturing PMI: अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गति थोड़ी धीमी, फिर भी बना सबसे तेज सुधार का रिकॉर्ड
4 HSBC Flash PMI: निजी सेक्टर हुआ मजबूत, आउटपुट जून 2010 के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
5 India Manufacturing PMI: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ, मार्च में मैन्युफैक्चरिंग PMI 16 साल की ऊंचाई 59.1 पर पहुंची