तीसरी तिमाही में घटा देश का चालू खाता घाटा, विदेशी निवेश में भी बढ़त

FY24 Q3 रिपोर्ट: सॉफ्टवेयर, बिजनेस और ट्रैवल सर्विसेज के बढ़ते एक्सपोर्ट के कारण सर्विसेज एक्सपोर्ट में साल-दर-साल 5.2% की बढ़ोतरी हुई है. जिससे चालू खाता घाटे को कम करने में मदद मिली.

Source: Vijay Sartape/NDTV Profit

भारत का चालू खाता घाटा (Current Account Defecit) तीसरी तिमाही (Q3) यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023 में कम हो गया. ये मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट में कमी की वजह से हुआ है. वित्त वर्ष 2024 (FY24) की तीसरी तिमाही (Q3) का घाटा $10.5 बिलियन यानी GDP का 1.2% दर्ज किया गया. जबकि FY24 के Q2 यानी दूसरी तिमाही में $11.4 बिलियन (GDP का 1.3%) का घाटा दर्ज किया गया था.

एक साल पहले के इसी तिमाही की बात करें तो $16.8 बिलियन (GDP का 2%) का घाटा था. 

ये आंकड़ा RBI के मंगलवार को जारी रिपोर्ट से पता चला है.

  • वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान मर्चेंडाइज ट्रेड घाटा 71.6 बिलियन डॉलर का था.

  • सॉफ्टवेयर, बिजनेस और यात्रा सर्विसेज के बढ़ते निर्यात के कारण सेवा निर्यात में साल-दर-साल 5.2% की बढ़ोतरी हुई है. जिससे चालू खाता घाटे को कम करने में मदद मिली.

  • प्राइमरी इनकम अकाउंट पर खर्च बढ़कर 13.2 बिलियन डॉलर हो गया, जो कि एक साल पहले 12.7 बिलियन डॉलर था.

  • विदेशों में काम कर रहे भारतीयों ने $31.4 बिलियन भेजा जोकि, जो एक साल पहले इसी समय की तुलना में 2.1% की बढ़ोतरी है.

  • $4.2 बिलियन का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ, जो कि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में $2 बिलियन था.

  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) के माध्यम से $12 बिलियन का निवेश हुआ, जो वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान हुए $4.6 बिलियन के निवेश से काफी ज्यादा है.

  • वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में विदेशी मुद्रा भंडार (BoP के आधार पर) में 6 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जबकि एक साल पहले इसी समय इसमें 11.1 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी.

जरूर पढ़ें
1 अमेरिका की आर्थिक ग्रोथ धीमी पड़ी; सभी अनुमानों से कम, महंगाई बढ़ी
2 ऑटो, रेलवे, सीमेंट और रियल एस्टेट के लिए बूस्टर है BJP का मेनिफेस्टो: ब्रोकरेजेज रिपोर्ट